×

Amethi News: पति पत्नी और वो सिपाही, अवैध संबंधों का अंत हुआ बड़ा ही भयानक

Amethi News: गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार ने बताया कि डायल 112 पर तैनाती के दौरान मैं दिव्या अग्रहरि (मृतका) और उसके पति के बीच झगड़े की सूचना पर उसके घर गया था। तभी से मेरा दिव्या अग्रहरि से संपर्क था।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 30 Dec 2024 9:17 PM IST
Police kill woman in cycle of illegal relationships
X

सिपाही ने अवैध संबंधों के चक्कर में महिला की कर दी हत्या (Symbolic Photo- Social Media)

Amethi News: जिले के अमेठी थाना क्षेत्र के महमूद पुर धम्मौर रोड निवासी आलोक अग्रहरि की पत्नी का शव उसके दुपट्टे से दरवाजे की कुंडी के सहारे लटका मिला था। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने सोमवार को बताया कि उक्त घटना के अनावरण के क्रम में पुलिस ने अभियुक्त रवि कुमार पुत्र छन्नालाल निवासी ग्राम कनौति थाना फफूद जनपद औरैया को थाना क्षेत्र के महराजपुर ककवा रोड के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल होण्डा साइन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अमेठी थाने में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने आगे बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार ने बताया कि सितम्बर माह में डायल 112 पर तैनाती के दौरान मैं दिव्या अग्रहरि (मृतका) और उसके पति के बीच झगड़े की सूचना पर उसके घर गया था। तभी से मेरा दिव्या अग्रहरि से संपर्क था। विगत कुछ दिनों से दिव्या अग्रहरि और मेरे बीच व्यक्तिगत बातों को लेकर बहस होने लगी थी। जो लगातार बढ़ती जा रही थी।

विगत 28 दिसम्बर को मौका पाकर मैं दिव्या अग्रहरि के घर पहुंचा तब हम दोनों के बीच व्यक्तिगत बातों को लेकर कहासुनी होने लगी। कहासुनी के दौरान मेरे द्वारा उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी। मृतका के ही दुपट्टे को उसके गले में बांधकर खींच दिया गया और दरवाजे की कुंडी से लटका दिया गया। इसके पश्चात मृतका का मोबाइल ले जाकर तोड़कर फेंक दिया गया।

मृतका के पति ने सिपाही के खिलाफ दिया था तहरीर

आपको बता दें कि आलोक अग्रहरि पुत्र स्व0 दयाशंकर अग्रहरि नि0 ग्राम महमूदपुर धम्मौर रोड आवास विकास कालोनी के सामने थाना अमेठी द्वारा दिनांक 30 दिसम्बर को थाना अमेठी पर लिखित तहरीर दी गयी कि 28 दिसम्बर को दोपहर में बाहर से काम करके वापस घर आया तो देखा मेरी पत्नी दिव्या अग्रहरि मृत अवस्था में दुपट्टे से दरवाजे की कुंडी से लटकी हुई थी । मुझे शक है कि मेरी पत्नी की हत्या रवि शुक्ला नाम के सिपाही ने की है। मृतका के पति की तहरीर पर अमेठी थाने में पुलिस ने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेंद्र सिंह ने बताया कि डायल 112 में तैनात सिपाही रवि कुमार से मृतका का संबंध था। विगत 3 महीने से बातचीत हो रही थी। सीसीटीवी फुटेज और काल डिटेल के आधार पर आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story