TRENDING TAGS :
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- 'अमेठी में विकास के लिए सरकार के दरवाजे खुले हैं, जिले को मॉडल के रूप में पेश करेंगे'
Amethi News: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, हमने अपनी आंखों से देखा है कि सरकार और प्रशासन के लोग किस तरीके से आम लोगों को धक्का मारकर बाहर निकाल देते थे। आज दीदी स्मृति ईरानी सांसद हैं, जो सबको गले लगा कर चल रही हैं।
Amethi News: अमेठी के रामलीला मैदान में जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने माता-पिता की स्मृति में राघवराम सेवा संस्थान द्वारा 8000 गरीबों को कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इसी प्रोग्राम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) के तहत चयनित लाभार्थियों को ऋण वितरित किया। योजना के तहत चयनित स्ट्रीट वेंडरों को केंद्रीय मंत्री ने ऋण के साथ छतरी भी बांटे। वहीं, योजना का लाभ मिलने के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी का भाव नजर आया।
दयाशंकर सिंह- 5 वर्षों में अमेठी में अप्रत्याशित काम हुआ
कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (UP Transport Minister Dayashankar Singh) ने मंच से लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'जो काम 75 वर्षों में नहीं हुआ, वह हमारी सरकार ने इतने कम समय में कर दिखाया। जब से स्मृति ईरानी सांसद बनी हैं, इन 5 वर्षों में जिले में अप्रत्याशित काम हुआ है। लगातार अमेठी का विकास हो रहा है। संसदीय क्षेत्र में जल्द ही बस अड्डों का शिलान्यास किया जाएगा। दयाशंकर सिंह ने आगे कहा कि, आने वाले दिनों में एक-एक व्यक्ति को रोजगार मिलेगा। जल्द ही परिवहन विभाग भी अपने कदम और आगे बढ़ाने जा रहा है।'
बृजेश पाठक- अमेठी को मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा
इस अवसर पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने कहा कि, 'अमेठी में विकास के लिए सरकार के दरवाजे खुले हैं। किसी भी प्रकार के बजट की कोई कमी नहीं है। अमेठी को मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज को डायलिसिस सहित अन्य सुविधाओं से अस्पतालों को लैस किया जा रहा है। इसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है।'
'आम लोगों को धक्का मारकर बाहर निकालते थे'
उन्होंने आगे कहा, 'जब बीजेपी की सरकार यहां नहीं थी, तब भी मेरा यहां आना-जाना लगा रहता था। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, हमने अपनी आंखों से देखा है कि सरकार और प्रशासन के लोग किस तरीके से आम लोगों को धक्का मारकर बाहर निकाल देते थे। आज दीदी स्मृति ईरानी सांसद हैं, जो सबको गले लगा कर चल रही हैं। आगे उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार द्वारा अमेठी को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।'
8000 गरीबों में कंबल वितरण
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ने कहा कि, 'प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीब असहाय लोगों के मदद के लिए राघव राम सेवा संस्थान द्वारा 8000 गरीबों और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। इसके साथ ही एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों गरीबों को दिया गया।'