×

Amethi News: रेलवे की हाईटेंशन लाइन के खंभे पर दिखी लाश, साड़ी के सहारे लटक रही थी महिला

Amethi News: सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को उतरवाकर शिनाख्त करवाने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नही हो सकी।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 8 Nov 2024 9:31 AM IST
Woman suicide case
X

रेलवे के हाइटेंशन लाइन के खंभे पर लाश  (photo: social media )

Amethi News: अमेठी में रेलवे ट्रैक किनारे रेलवे के ही हाईटेंशन लाइन के खंभे से साड़ी के सहारे अज्ञात महिला का शव लटकता मिला । जिसे बाद से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने आसपास के लोगों से महिला के शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला की पहचान बताने के लिए पुलिस ने थाने का फोन नंबर भी जारी किया है।

दरअसल यह पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशन के पास का है। जहां रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक के किनारे रेलवे के के हाई टेंशन लाइन के खंभे से साड़ी के सहारे लटकता एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शौच के लिए गए ग्रामीणों की नजर जब शव पर पड़ी तो बड़ी संख्या में आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए । जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को उतरवाकर शिनाख्त करवाने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नही हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है पूरे मामले पर मुसाफिरखाना एसएचओ विवेक सिंह ने कहा कि अज्ञात महिला का फांसी के फंदे लटका शव मिला था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story