×

UP में कोरोना विस्फोट: मिले 40 नये मरीज़, लखनऊ में सबसे ज़्यादा संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या 300 पार

UP Corona Update Today Live :

Shashwat Mishra
Published on: 27 Dec 2021 7:41 PM IST (Updated on: 27 Dec 2021 8:54 PM IST)
covid patients in up today
X
यूपी में कोरोना वायरस के मामले (फोटो- सोशल मीडिया)

UP Corona Update Today Live : प्रदेश में कोरोना वायरस के 'ओमिक्रोन' वैरिएंट के मद्देनजर तरह-तरह की तैयारियों का सिलसिला जोरों पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोज़ाना बैठक कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी करते हैं। लेकिन, इसके बावजूद प्रतिदिन आने वाले मामलों (covid patients in up today) में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार को जारी हुए आंकड़ों में प्रदेश में 40 नये केस सामने आए हैं। वहीं, सबसे ज्यादा केस लखनऊ (covid patients in lucknow today) में सामने आए हैं।

प्रदेश में आए 40 नये मामले
UP Corona Update

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने बताया कि प्रदेश (up corona update today live) में कल एक दिन में कुल 1,42,574 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 40 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,21,50,532 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 38 और अब तक कुल 16,87,731 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 324 एक्टिव मामले हैं।

फोटो-सोशल मीडिया

लखनऊ में सबसे ज्यादा 12 केस मिले

Lucknow Corona Update

ओमिक्रोन वैरिएंट के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पलिंग का दायरा बढ़ाया है। जिससे राजधानी में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की सैम्पलिंग का कार्य किया जा रहा है। ताज़ा जारी हुए आंकड़ों में सबसे ज्यादा केस लखनऊ से आए हैं। राजधानी में 12 नये मरीज़ मिले। वहीं, मेरठ में 8 और गौतमबुद्ध नगर व आगरा में 5-5 केस सामने आए।

कोरोना अभी ख़त्म नहीं हुआ

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 4,76,256 डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 12,54,03,759 और दूसरी डोज 6,91,73,864 लगायी गयी हैं। अब तक कुल 19,45,77,623 डोज दी जा चुकी है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

मेरठ में आज फिर मिले कोरोना के चार नए मरीज

मेरठ से वरिष्ठ संवाददाता सुशील कुमार की रिपोर्ट - 27 दिसम्बर। ओमीक्रोन की दहशत के बीच जिले में कोरोना एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है।सोमवार को एक बार फिर मेरठ में चार नए कोरोना के मरीज मिल गए। बता दें कि रविवार को भी कोरोना के नए मरीज मिले थे। उनमें सूडान और यूएई से लौटे तीन यात्री और एक स्कूली छात्र शामिल है। इनके संपर्क वाले 150 से ज्यादा लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। आज मिले चार नए मरीजों के बाद जिले में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। गौरतलह है कि मेरठ में कोरोना के मरीजों की संख्या पिछले करीब एक सप्ताह में तेजी से बढ़ी है। इस दौरान ११ मरीज मिल चुके हैं। राहत की बात बस यही है कि किसी भी मरीज में कोरोना के गंभीर लक्षण नही है।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी 4064 सैंपल की जांच रिपोर्ट में चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, जिले में 84 नए यात्रियों के साथ ही अब तक 2147 लोग विदेश से लौट चुके हैं। इनमें से 1247 की जांच की जा चुकी है। संक्रमितों का सैंपल अब जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ में सूडान से लौटे दो संक्रमित यात्री जिस फ्लाइट से आए हैं, उसमें एक अन्य यात्री ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया है। ऐसे में मेरठ के यात्री में भी ओमीक्रोन संक्रमण की आशंका बढ़ गई है। फिलहाल, रविवार को जिले में मिले सभी चार संक्रमितों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लैब भेज दिए गए हैं।

कोरोना के मिल रहे नए मरीज स्वास्थ्य विभाग की धड़कने बढ़ा रहे हैं। विभिन्न राज्यों में मिल रहे कोरोना के मरीजों में ज्यादातक में ओमिक्रोन की आशंका है,उसमें भी विदेश से लौटे यात्रियों की विशेष निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य महकमें के अफसरों के अनुसार 18 दिसम्बर को स्वीडन से 38 वर्षीय महिला व उसका 11 वर्षीय बच्चा भारत लौटा। 23 दिसम्बर को दोंनो मेरठ पहुंचे। जांच में दोंनो ही संक्रमित पाए गए। इस बीच दोंनो मरीज नाएडा भी रुके थे। यात्रा के दौरान इनके संपर्क में आए दो लोग भी संक्रमित पाए गए हैं,जिनका उपचार वहीं पर किया जा रहा है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story