TRENDING TAGS :
सूबे में आज दो दिग्गज, अमित शाह इलाहाबाद, सोनिया रायबरेली पहुंचेंगी
इलाहाबाद/रायबरेलीः राजनीति के दो दिग्गज नेता आज यूपी का दौरा करेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस के घर कहे जाने वाले इलाहाबाद में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बताया ये भी जा रहा है कि शाह बीएसपी के कुछ नेताओं को बीजेपी में शामिल कर सकते हैं। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में होंगी। सोनिया का दो दिन का दौरा है। उन्हें भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है।
क्या है अमित शाह का कार्यक्रम?
-बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर 2 बजे वाराणसी से इलाहाबाद पहुंचेंगे।
-वह गंगापार अंदावा मैदान में किसान रैली करने वाले हैं।
-शाम को अमित शाह पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे।
-रात में इलाहाबाद में रुकने के बाद बुधवार सुबह वह दिल्ली जाएंगे।
अमित शाह की रैली के मायने क्या?
-12 और 13 जून को बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक इलाहाबाद में होने वाली है।
-शाह की किसान रैली से पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश है।
-प्रदेश भर से 50 बड़े पदाधिकारियों ने डाला शहर में डेरा।
-काशी प्रांत के 20 जिलों के कार्यकर्ता भी इलाहाबाद पहुंचे।
शाह की रैली से कई निशाने भी सधेंगे
-कांग्रेस को उसी के घर में बीजेपी सीधी चुनौती देने वाली है।
-बीएसपी के दो पूर्व विधायकों के अलावा सपा और कांग्रेस के बड़े नेता बीजेपी में शामिल होंगे।
-बीएसपी के पूर्व विधायक प्रवीण सिंह ने होर्डिंग लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
क्या है सोनिया गांधी का कार्यक्रम?
-कांग्रेस अध्यक्ष सुबह साढ़े 9 बजे डलमऊ में नगर पंचायत के नए भवन का उद्घाटन करेंगी।
-पौने 4 बजे वह दरीबा सीआरएफ की सड़कों का सोनिया शिलान्यास करेंगी।
-मनेहरू में पीएमजीएसवआई और एमपी लैड के तहत बनी सड़कों का भी उद्घाटन करेंगी।
-बुधवार को सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक भूएमऊ गेस्ट हाउस में लोगों से मिलेंगी।
-बुधवार को ही दोपहर में अनुश्रवण समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी।