TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमित शाह बोले, UP में हैं साढ़े तीन CM, आजम को बताया आधा

Newstrack
Published on: 27 Jun 2016 1:12 PM IST
अमित शाह बोले, UP में हैं साढ़े तीन CM, आजम को बताया आधा
X

बाराबंकीः अवध क्षेत्र बूथ सम्‍मेलन में कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज बाराबंकी पहुंचे। उन्‍होंने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यहा साढ़े तीन सीएम हैं। हर प्रदेश में एक सीएम होता है लेकिन यहां दो चाचा बराबर एक, मुलायम सिंह, अखिलेश और आधा आजम खान यानी कुल साढ़े तीन सीएम हैं।

क्या ओबामा संभालेगा लॉ एंड ऑर्डर

अमित शाह ने कहा- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कह रहे हैं कि कैराना का मुद्दा सांप्रदायिक नहीं लॉ एंड ऑर्डर की समस्या है। लॉ एंड ऑर्डर की समस्या है तो इसे कौन संभालेगा? क्या ओबामा यूपी में आकर लॉ एंड ऑर्डर संभालेगा।

यह भी पढ़ें...बलराम-नारद समेत अखिलेश की कैबिनेट में शामिल हुए ये 4 नए मंत्री

एक ही जाति को सबकुछ

शाह ने कहा कि अगर एक ही संप्रदाय के लोगों को सब कुछ दिया जाएगा तो बाकी के लोग कहां जाएंगे। इसलिए मोदी जी ने कहा है कि सबका साथ सबका विकास। शाह के आने से कुछ ही घंटे पहले तेज़ आंधी पानी ने ऐसा कहर बरपाया था जिससे कार्यक्रम के लिए कई दिनों से लगाया जा रहा पंडाल तहस -नहस हो गया था। लेकिन फिर भी अ‍मित शाह ने सम्‍मेलन को कैंसिल नहीं किया।

सोमवार की सुबह आई आंधी ने पूरे कार्यक्रम की रूप-रेखा ही बिगाड़ कर रख दी। शाह के आगमन पर कल तक उत्साहित दिख रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं के कंधे भी झुक गए हैंं।

यह भी पढ़ें... GOOD NEWS: भारत MTCR में शामिल, चीन-पाक को नहीं मिली ये सफलता

शाह ने क्‍या कहा

-शाह ने कहा कि बसपा ने दलितोंं का उपयोग किया उनका विकास नहीं।

-मोदी जी ने इतनी योजना शुरू की है कि अगर बताऊंं तो आप सब सुनते-सुनते थक जाएंगे।

-शाह ने कहा कि मोदी जी की योजनाओं को बीच की सरकार हथिया लेती है।

-वो सरकार जब तक नहीं बदलेगी यूपी का विकास नहीं होगा।

-विकास चाहते हैं तो समाजवादी को उखाड़कर बीजेपी लाओ।

-हर प्रदेश में एक सीएम होता है लेकिन यहां दो चाचा, अखिलेश और आधा आजम खान।

शाह ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह इस बार यूपी में मोदी जी को विकास करने का मौका दें।

आगे की स्‍लाइड्स में देखें लखनऊ पार्टी कार्यालय में अमित शाह ...

[nextpage title="next" ]

lucknow

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

keshav-prasad-maurya

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

barabanki

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

amit-bjp

[/nextpage]



\
Newstrack

Newstrack

Next Story