TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP CM Oath Ceremony: अमिताभ बच्चन के आने से शपथ ग्रहण का आकर्षण बढ़ा, विपक्षी नेताओं में मुलायम का आना तय

UP CM Oath Ceremony: कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अमिताभ बच्चन बनने जा रहे हैं। वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुम्बई से सीधे लखनऊ पहुंच रहे हैं।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Monika
Published on: 25 March 2022 10:35 AM IST
Amitabh Bachchan in CM yogi Oath Ceremony
X

अमिताभ बच्चन शपथ ग्रहण में होंगे शामिल (फोटो : सोशल मीडिया )

UP CM Oath Ceremony: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के नेतृत्व में बनने जा रही भाजपा की दूसरी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह (CM Yogi Oath Ceremony)में देश के जाने माने लोगों को बुलाया गया है जिसमे राजनीति के क्षेत्र के अलावा न्यायिक क्षेत्र से जुडे गणमान्य लोगों के अलावा फिल्म उद्योग और साहित्य के क्षेत्र से जुडे लोग आमंत्रित किए गए है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बनने जा रहे हैं। वह इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुम्बई से सीधे लखनऊ (Lucknow) पहुंच रहे हैं। इसके अलावा विपक्षी नेताओं में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का कार्यक्रम में शामिल होना तय माना जा रहा है। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अखिलेश यादव और मायावती को लेकर संशय बरकरार है। कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने और राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद फोन करके मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती को आमंत्रित किया है। पिछली बार योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में मुलायम सिंह यादव पहुंचे थे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुलायम सिंह परिवार के एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए इटावा जा चुके हैं।

इन भी भेजा शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण

इस कार्यक्रम में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा समेत दर्जनों उद्योगपतियों को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया है। जबकि फिल्मीदुनिचा से अभिनेता अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अजय देवगन, बोनी कपूर, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री पल्लवी जोषी समेत कई एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स को निमंत्रण भेजा गया है।

इनके अलावा कई साधु संतो को हरिद्वार अयोध्या से बुलाया गया है। वहीं अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों केा बुलाया गया है जिसमें शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर पेमा खांडू, एन बिरेन सिंह, जयराम ठाकुर को निमंत्रण , विप्लव कुमार देव, प्रमोद सावंत, हेमंत बिस्वा शामिल होंगे । बसवराज बोम्मई,भूपेंद्र पटेल, पुष्कर सिंह धामी को निमंत्रण दिया गया है। .

इनके अलावा तारकेश्वर प्रसाद, रेणु देवी शपथ ग्रहण में शामिल होंगी।शपथ ग्रहण समारोह के लिए गोरक्षनाथ मंदिर में आज विशेष इंतजाम किया गया है। इस दौरान दोपहर तीन बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। लोकगायक राकेश श्रीवास्तव लोकगीत-भजन प्रस्तुत करेंगे। शपथ ग्रहण के बाद आतिशबाजी एवं मिष्ठान वितरण भी किया जाएगा।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story