×

AMITY DEATH: पिता ने कहा-मौत में विवि प्रशासन का हाथ, पुलिस में शिकायत दर्ज

एसपी के अनुसार छात्र के पिता ने कहा है कि उनके बेटे की मौत के पीछे एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रशासन का हाथ है। उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता और प्रबंधन की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है।

zafar
Published on: 25 Nov 2016 6:38 PM IST
AMITY DEATH: पिता ने कहा-मौत में विवि प्रशासन का हाथ, पुलिस में शिकायत दर्ज
X

नोएडा: एमिटी यूनिवर्सिटी में बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में कॉलेज प्रशासन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। मृतक छात्र के पिता का आरोप है कि मामले को मीडिया में जान-बूझकर आत्महत्या का रूप दिया गया है। पहले से मामले की जांच कर रही पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।

विवि पर आरोप

-एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि मृतक छात्र के पिता उमा शंकर सिंह ने थाना सेक्टर-39 में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

-एसपी के अनुसार छात्र के पिता ने कहा है कि उनके बेटे की मौत के पीछे एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रशासन का हाथ है।

-उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता और प्रबंधन की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है।

मौत के कई मामले

-एमिटी यूनिवर्सिटी में छात्रों की मौत का ये कोई पहला मामला नहीं है।

-अगस्त और नवंबर में भी दो अन्य छात्रों ने आत्महत्या कर ली थी।

-अगस्त में यूनिवर्सिटी के लॉ स्टूडेंट सुशांत रोहिल्ला ने कॉलेज के प्रोफेसर पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी।

-नवंबर माह में पीजीएफडीएम के छात्र पी साई कृष्णा ने कॉलेज के हास्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न

-5 साल पहले केरल के एक छात्र की यूनिवर्सिटी के स्वीमिंग पुल में संदिग्ध अवस्था में डूबकर मौत हो गई थी। छात्र केरल का रहने वाला था।

-छात्र के परिजनों ने इस मामले में एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रबंधन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

-बाद में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। सीबीआई ने इस मामले में अपनी रिपेार्ट कोर्ट में दी है।

-इन मामलों में कॉलेज के छात्रों ने आंदोलन भी किया।

-देश की इस नामी यूनिवर्सिटी की इन घटनाओं ने सुरक्षा और शिक्षा के माहौल पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है।



zafar

zafar

Next Story