×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जौनपुरः अमरावती ग्रुप ने जिले को 10 ऑक्सीजन कनस्ट्रेटर देकर पेश किया जनसेवा की मिसाल

अमरावती ग्रुप फिर से कोरोना मरीजों की मदद के लिए सामने आया है। इस समय मरीज ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। ऐसे संकट के समय में यह ग्रुप ऑक्सीजन कनस्ट्रेटर देकर मरीजों को मदद कर रहा है।

Kapil Dev Maurya
Reporter Kapil Dev MauryaPublished By Shweta
Published on: 12 May 2021 7:58 PM IST (Updated on: 12 May 2021 7:59 PM IST)
जौनपुरः अमरावती ग्रुप ने जिले को 10 ऑक्सीजन कनस्ट्रेटर देकर पेश किया जनसेवा की मिसाल
X

जौनपुर: कोरोना (corona) के संक्रमण काल में अमरावती ग्रुप (Amravati Group)लखनऊ ने जनसेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हुए कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 20 ऑक्सीजन कनस्तर विभिन्न अस्पतालों में दिया है। जिसमें 10 कनस्तर जौनपुर जिले को सौंप दिया गया है। अमरावती ग्रुप कोरोना के पहले लहर में जौनपुर जिला प्रशासन को 10 लाख की सहायता राशि दे चुका है।

बता दें कि अमरावती ग्रुप के डायरेक्टर द्वय रजनीकांत मिश्र और रवि प्रकाश पांडेय की पहल पर कोरोना की विभीषिका में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए कनस्तर देने का निर्णय सराहनीय रहा। ज्ञात हो कि अमरावती ग्रुप के डायरेक्टर द्वय जौनपुर जिले के ही मूल निवासी हैं।

स्थानीय जनसम्पर्क अधिकारी ईशान मिश्र ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए उनके ग्रुप 20 कनस्तर मरीजों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन को हस्तगत कर रहा है। जिसमे सबसे अधिक जौनपुर जिले को 10 ऑक्सीजन कनस्तर दिया जा रहा है। इसमें 3 कनस्तर बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए है, जबकि शेष 7 जौनपुर जिला चिकित्सालय के लिए दिया जा रहा है। इस कनस्तर को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा को दिया गया है। इसके अतिरिक्त 5 ऑक्सीजन कनस्तर वाराणसी जनपद के पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए दिया जा रहा है।

इसको वाराणसी के जिलाधिकारी को दिया जाएगा जो पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सालयों में लगाये जाएंगे। ग्रुप द्वारा मरीजों की सहूलियत के लिए पिंडरा विधानसभा में 100 आक्सीमीटर भी दिया जा रहा है।अमरावती ग्रुप 5 ऑक्सीजन कनस्तर को अपने कर्मभूमि लखनऊ जनपद के जिला प्रशासन को दिया है जो प्रशासन कोरोना के मरीजों के सुविधा अनुसार विभिन्न चिकित्सालयों में स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि जर्मनी मेड यह प्रत्येक आक्सीजन कनस्तर 9 लीटर क्षमता का है। एक कनस्तर से दो मरीजों को एक साथ ऑक्सीजन दिया जा सकता है। रिमोट कंट्रोल से संचालित अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह कनस्तर 24 घण्टे निरंतर ऑक्सीजन सप्लाई करेगा।

ज्ञात हो कि अमरावती ग्रुप कोरोना काल में निरंतर सेवा की मिसाल प्रस्तुत करते हुए लखनऊ के कई अस्पतालों को ऑक्सीजन गैस भी अपने खर्च पर मुहैया कराया है। कोरोना पीड़ित अनेक जरूरतमंदो के इलाज में भी सहयोग किया है। ग्रुप ने अपने कुछ चुनिंदा कर्मचारियों को गरीब कोरोना मरीजों की सहायता के लिए लगाया है। जो सूचना मिलने पर उनको अस्पताल में दाखिला, दवा और अन्य जरूरी चिकित्सीय व्यवस्था उपलब्ध करा रहे हैं।



\
Shweta

Shweta

Next Story