×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खुशखबरी: अब लखनऊ में भी खुल गयी अमृत फार्मेसी, मिलेंगी सस्ती दवाएं

Gagan D Mishra
Published on: 22 Aug 2017 11:13 AM IST
खुशखबरी: अब लखनऊ में भी खुल गयी अमृत फार्मेसी, मिलेंगी सस्ती दवाएं
X
खुशखबरी: अब लखनऊ में भी खुल गयी अमृत फार्मेसी, मिलेंगी सस्ती दवाएं

लखनऊ: सस्ती दवाओं के लिए देशभर में मशहूर अमृत फार्मेसी स्टोर राजधानी के केजीएमयू में खुल गया है। यूपी में बीएचयू के बाद केजीएमयू में अमृत फार्मेसी की सुविधाएं लोगों को सोमवार से मिलने लगी हैं। स्टोर में 5200 तरह की दवाएं उपलब्ध हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए भी यहां दवाएं मिल रही हैं। केजीएमयू में अमृत फार्मेसी के दो काउंटर खुले हैं, जिसके अंतर्गत पुरानी ओपीडी और शताब्दी फेज-1 में कम दामों पर लोगों को दवाएं मिल रही हैं। दवा लेने के लिए डॉक्टर का पर्चा होना अनिवार्य है।

क्या फार्मूला है अमृत फार्मेसी का

अमृत फार्मेसी जेनेरिक दवाओं के लिए प्रसिद्ध है। लोगों को कम दामों पर दवाएं इस स्टोर में मिलती है। साधारण जेनेरिक दवाओं के स्टोर पर 600 से अधिक दवाओं के प्रकार मिलते हैं। लेकिन अमृत फार्मेसी बड़ी संख्या में जेनेरिक दवाओं को उपलब्ध कराने का काम करती है। इसका संचालन केंद्र सरकार करती है। इसके अंतर्गत ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 से 80 फीसदी सस्ती जेनेरिक दवाएं लोगों को मिलती हैं। पहली अमृत फार्मेसी 15 नवंबर 2015 को दिल्ली एम्स में खुली थी। पूरे देश में 100 से अधिक अमृत स्टोर खुल चुके हैं।

जल्द ही एसजीपीजीआई में

लखनऊ में दूसरी अमृत फार्मेसी एसजीपीजीआई में खुलेगी। इसके लिए जमीन का आवंटन भी हो चुका है। कागजी कार्रवाही चल रही है। 5200 जेनेरिक दवाओं के मिलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

क्या है जेनेरिक दवा

यह केंद्र सरकार की जन औषधि योजना पर काम करती है। इसके अंर्तगत जन औषधि स्टोर खुलते हैं। जिस पर जेनेरिक दवाएं मिलती हैं। जेनेरिक दवाएं उन दवाओं को कहते हैं जो ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 60 से 70 प्रतिशत कम दामों पर मिलती हैं।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story