×

BHU में यूपी की पहली अमृत फार्मेसी का उद्घाटन करेंगे मोदी, सस्ते में मिलेंगी दवाइयां

By
Published on: 21 Oct 2016 11:46 PM IST
BHU में यूपी की पहली अमृत फार्मेसी का उद्घाटन करेंगे मोदी, सस्ते में मिलेंगी दवाइयां
X

वाराणसीः 24 अक्टूबर को काशी का दौरा कर रहे पीएम मोदी वैसे तो अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को कई सौगात देंगे, लेकिन इनमें सबसे महत्वपूर्ण सौगात अमृत फार्मेसी का होगा। प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत यूपी की ये पहली अमृत फार्मेसी होगी। बीएचयू में बन रही फार्मेसी का उद्घाटन भी मोदी डीएलडब्ल्यू मैदान से ही रिमोट के जरिए करेंगे। बता दें कि अमृत फार्मेसी मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है।

अमृत फार्मेसी क्यों है खास?

बीएचयू हॉस्पिटल के एमएस डॉ. ओपी उपाध्याय के मुताबिक यहां पूरे पूर्वांचल, बिहार और नेपाल तक से गरीब मरीज आते हैं। गंभीर बीमारियों का इलाज कराने के लिए वे बीएचयू हॉस्पिटल पर भरोसा करते हैं। इन गरीब मरीजों के लिए अमृत फार्मेसी वरदान साबित होगी। यहां सभी लाइफ सेविंग दवाइयां महज तीन से पांच फीसदी के मार्जिन पर उन्हें मिलेंगी। जबकि, बाजार में ऐसी दवाइयां बहुत महंगी मिलती हैं।

कौन सी दवाइयां मिलेंगी?

कैंसर के इलाज के लिए दवा समेत 300 तरह की दवाइयां अमृत फार्मेसी से मिलेंगी। इसके अलावा हार्ट में लगने वाला स्टेंट और हड्डी में लगने वाला स्टेंट भी यहां मिलेगा। फार्मेसी के इंचार्ज योगेंद्र के मुताबिक सरकारी दर पर मरीजों को दवा दी जाएगी। यहां 15 से 90 फीसदी तक सस्ती दवा मिलेगी। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बीएचयू और एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ है। इसके तहत बीएचयू इस कंपनी से कोई किराया या कमीशन नहीं लेगा। अभी यहां 20 लाख रुपए की दवाइयां आ चुकी हैं।

क्या है पीएम का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम?

मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में दो घंटे पांच मिनट रुकेंगे। महोबा से वह हेलीकॉप्टर से तीन बजकर 55 मिनट पर डीएलडब्ल्यू मैदान पर उतरेंगे। पांच बजकर 20 मिनट तक सिटी गैस योजना, वाराणसी-इलाहाबाद रेल रूट विद्युतीकरण और अन्य योजनाओं की शुरुआत करेंगे। शाम पांच बजकर 25 मिनट पर सड़क के रास्ते बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम छह बजे पीएम दिल्ली रवाना हो जाएंगे।



Next Story