TRENDING TAGS :
Amroha News: प्राचीन चामुंडा मंदिर तोड़फोड़, मूर्तियां उखाड़ कर ले गए, पुलिस जांच में जुटी
Amroha News: शुक्रवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर की मूर्तियां तोड़ दी और कुछ मूर्तियां उखाड़ कर ले गए। जब शनिवार सुबह पूजा अर्चना करने के लिए लोग मंदिर पहुंचे तो रोष फैल गया।
प्राचीन चामुंडा मंदिर तोड़फोड़ (photo: social media )
Amroha News: मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना एक बार फिर सामने आई है। इस बार अमरोहा क्षेत्र के गांव बरतौरा में प्राचीन चामुंडा मंदिर में तोड़फोड़ की गई। मंदिर की मूर्तियां तोड़े जाने पर गांव में हिंदू समाज के लोगों में गुस्सा भरा हुआ है। जिसके चलते मंदिर पर लोगों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।
शुक्रवार की रात कुछ शरारती तत्वों ने मंदिर की मूर्तियां तोड़ दी और कुछ मूर्तियां उखाड़ कर ले गए। जब शनिवार सुबह पूजा अर्चना करने के लिए लोग मंदिर पहुंचे तो रोष फैल गया। धीरे-धीरे लोगों की भीड़ मंदिर में जमा हो गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
पहले भी घटी चामुंडा मंदिर में इस तरह की घटनाएं
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पहली बार नहीं घटी। इससे पहले भी चामुंडा मंदिर में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। वही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हंगामा करने वाले लोगों को शांत कराया।
मामले की जांच कराई जा रही
इस घटना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने बताया कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।