×

Amroha News: नेता की बेटी का दोनाली से फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान

Amroha News: इस वीडियो को अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के किसी गांव का बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि वीडियो में दिखायी दे रही लड़की वहां रहने वाले एक सियासी दल के नेता की बेटी है।

Network
Newstrack Network
Published on: 3 Nov 2024 9:48 PM IST
Amroha News
X

Amroha News

Amroha News: एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की दोनाली बंदूक से फायरिंग करती नजर आ रही है। ये वीडियो अमरोहा का बताया जा रहा है। लड़की एक राजनीतिक दल के नेता की बेटी बताई जा रही है जिसने रील बनाने के लिए दोनाली से फायरिंग की और बाद में बंदूक को कंधे पर रखकर पोज देते हुए रील बनायी।

वीडियो कुछ ही सेकेंड का है। इस वीडियो को अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के किसी गांव का बताया जा रहा है। लोगों का कहना है कि वीडियो में दिखायी दे रही लड़की वहां रहने वाले एक सियासी दल के नेता की बेटी है। कहा जा रहा है कि दीपावली की रात में जब लोग आतिशबाजी छुड़ा रहे थे उसी समय घर की छत पर यह कुछ सेकेंड का वीडियो शूट कराया गया है। वायरल वीडियो में कथित नेता की बेटी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करती है। इसके बाद वह पीछे पलट कर बंदूक को अपने कंधे पर रखकर पोज भी देती है। कहा जा रहा है कि वीडियो रील बनाने के शौक में शूट कराया गया है। लेकिन वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और उसने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इस तरह के वीडियो बनाना दंडनीय है जिसमें सजा भी हो सकती है।

वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होते ही लोगों के इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आने लगे। किसी ने इसे गलत बताया तो वहीं कुछ लोगों ने दबंग गर्ल लिखकर अपना रिएक्शन दिया। वहीं, वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस आईपी एड्रेस निकालने की प्रक्रिया में जुट गई है। जिसमें साइबर सेल की मदद ली जा रही है। जिससे जांच आगे बढ़ाई जा सके। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी का कहना है कि जांच की जा रही है। इसके बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story