×

AMU में फायरिंग कर मनाया जीत का जश्न, स्टूडेंट को लगी गोली

Admin
Published on: 20 March 2016 1:06 PM IST
AMU में फायरिंग कर मनाया जीत का जश्न, स्टूडेंट को लगी गोली
X

अलीगढ़ः भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी-२० वर्ल्ड कप के लीग मैच में भारत की शानदार जीत पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में स्टूडेंट्स ने फायरिंग कर जश्न मनाया। इस फायरिंग में एक स्टूडेंट घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। स्टूडेंट की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के ऐम्स अस्पताल के लिए रेफेर कर दिया गया है।

क्या है मामला

-आजमगढ़ का रहने वाला कलीम अहमद एएमयू से एमटेक इंजीनिरिंग कर रहा है।

-कलीम ने भारत की जीत पर फायरिंग शुरू कर दी,जिससे वो अपनी ही गोली से घायल हो गया।

-गोली उसके माथे में लगी है, जिससे उसके दोनों आंखों और सिर में गंभीर चोट आयी है।

-एएमयू में गोली कांड की खबर लगते ही ज़िले के अला अधिकारी सहित भारी पुलिस बल मेडिकल कॉलेज पहुंच गया।

-पुलिस फायरिंग के कारणों की जांच में जुट गई है, लेकिन कोई भी इस घटना पर मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

-वही दिल्ली में छात्र की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।



Admin

Admin

Next Story