TRENDING TAGS :
इस दीवाली दिए नहीं जालएंगी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, किया त्योहार का बहिष्कार
मानदेय बृद्धि की मांग को लेकर 29 दिनों से लगातार धरनारत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने दीपावली के बहिष्कार की घोषणा की है। कार्यकर्त्रियों का कहना है कि 4 हजार के मानदेय में जब पेट नहीं भर रहा है तो दीपावली कैसे मनाएंगे ।
गोरखपुर: मानदेय बृद्धि की मांग को लेकर 29 दिनों से लगातार धरनारत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने दीपावली के बहिष्कार की घोषणा की है। कार्यकर्त्रियों का कहना है कि 4 हजार के मानदेय में जब पेट नहीं भर रहा है तो दीपावली कैसे मनाएंगे ।
गौरतलब है कि मानदेय बढ़ाये जाने की मांग को लेकर आंगनवाणी कार्यकत्री एवं सहायिका वेलफेयर एशोसिएसन के बैनर तले नगर निगम पार्क में 29 दिन से धरनारत है। कार्यकर्त्रियों का कहना है कि मात्र 4 हजार के मानदेय से हम लोग अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे।
- हम लोगों के सामने बड़ी समस्या खड़ी है, हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं दे पा रहे है ।
- जिसके कारण उनका भविष्य उज्जवल नहीं दिख रहा है।
- चुनाव के पहले योगी जी ने वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनी तो आप लोगों का मानदेय बढ़ा दिया जाएगा। लेकिन सरकार बनते ही योगी अपना वादा भूल गए।
- कार्यकर्त्रियों का कहना था कि जिस मानदेय में हमारे बच्चे भूखे सो रहे है, उस 4 हजार की मानदेय में हम त्योहार कैसे मना सकते हैं ?
- इसलिए हम दीपावली त्योहार का बहिष्कार करते हैं। हम त्यौहार नहीं मनाएंगे और इसी पार्क में धरना देंगे।
बता दे कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री और सहायिका मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर 29 दिन से नगर निगम स्थित रानी लष्मी बाई पार्क में धरना दे रही हैं। इन लोगों की मांग है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को 18000 तथा सहायिकाओं को 9000 मानदेय दिया जाए,
एशोसिएसन की उपाध्यक्ष संगीता आर्या ने कहा कि योगी सरकार हम लोगों की मांगों की उपेक्षा कर रही है। जब तक हम लोगों के मांगो को माना नहीं जाता,आंदोलन जारी रहेगा।