×

कांप उठेंगी प्रेमिकाएं: हैवान प्रेमी ने उठाया इतना बड़ा कदम, दहल उठे लोग

प्रेम संबंधों में रुकावट उस समय आ गई लड़की के घर वालों ने प्रेमिका की शादी कहीं और तय कर दी। प्रेमी को गुस्सा आ गया और सीधा प्रेमिका के घर जा धमका। वहां पर चाकू से पहले प्रेमिका के ऊपर हमला कर दिया

Newstrack
Published on: 7 Nov 2020 8:51 PM IST
कांप उठेंगी प्रेमिकाएं: हैवान प्रेमी ने उठाया इतना बड़ा कदम, दहल उठे लोग
X
कांप उठेंगी प्रेमिकाएं: हैवान प्रेमी ने उठाया इतना बड़ा कदम, दहल उठे लोग

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाने के इलाके में रहने वाले विवेक (21 वर्षी) का उसके पड़ोस में ही रहने वाली लड़की राखी (19) से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम संबंधों में रुकावट उस समय आ गई लड़की के घर वालों ने प्रेमिका की शादी कहीं और तय कर दी। हालांकि दोनों बालिग हैं, लेकिन आज प्रेमी को गुस्सा आ गया और सीधा प्रेमिका के घर जा धमका। वहां पर चाकू से पहले प्रेमिका के ऊपर हमला कर दिया तथा घर वाले भी उसी समय आ गए और छिना झपटी शुरू हो गयी।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/11/बाइट-बलदेव-सिंह-खनेड़ा-सीओ-शिकोहाबाद.mp4"][/video]

छीना झपटी में खुद भी हुआ घायल

इस आपसी छीना झपटी में प्रेमी के भी चाकू लग गया। तत्काल ही पुलिस को सूचना दी गई घटनास्थल पर पुलिस पहुंची दोनों को सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां पर लड़की के अधिक चोट आ जाने के कारण उसे हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। वहीं प्रेमी के हल्की चोट होने के कारण उसका प्राथमिक उपचार कर थाने ले जाया गया है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।

रिपोर्ट बृजेश सिंह राठौर फिरोजाबाद



Newstrack

Newstrack

Next Story