×

नोएडा की पॉश सोसायटी में जमकर हुआ पथराव, मेड को बंधक बनाने का आरोप

Rishi
Published on: 12 July 2017 3:35 PM IST
नोएडा की पॉश सोसायटी में जमकर हुआ पथराव, मेड को बंधक बनाने का आरोप
X

नोएडा: नोएडा सेक्टर 76 की पॉश सोसाइटी महागुन मॉडर्न में बुधवार सुबह जमकर पथराव हुआ। सोसायटी में आने वाली एक नौकरानी के गांववालों और सोसायटी के बीच इस झगड़े में पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही।

नोएडा सेक्टर 76 स्थित महागुन मॉडर्न सोसायटी में काम करने आने वाली एक नौकरानी के गांववाले सोसायटी पहुंचे और तोड़फोड़ करने लगे। सोसायटी के सुरक्षा गार्ड्स से उनकी झड़प भी हुई। पुलिस के आने के बाद दोनों ओर से पथराव भी हुआ और पुलिस तमाशा देखती रही।

यह भी पढ़ें...एसिड अटैक पीड़िता के प्रति रवैये से हाईकोर्ट नाराज, पूछा- गनर के बावजूद फिर हमला कैसे?

दो दिन से बना रखा था बंधक

यह विवाद सोसायटी में काम करने वाली एक नौकरानी को लेकर हुआ। नौकरों और गांववालों का आरोप है कि उस नौकरानी को दो दिन से घर नहीं जाने दिया जा रहा था और बुधवार सुबह वह बेहोशी की हालत में मिली। दूसरी ओर सोसायटी का आरोप था कि उस नौकरानी को 17 हजार रुपए चुराते रंगे हाथ पकड़ा गया था, जिसके डर से वह घर नहीं लौटी।

जमकर किया गया पथराव

इसके बाद सैकड़ों की संख्या में गांववालों ने महागुन सोसायटी पर हमला बोल दिया। दोनों तरफ से भारी पथराव किया गया। इसमें कई लोगों को चोटें भी लगीं। एहतियात क तौर पर मकानों से लोगों को बाहर निकलने से मना कर दिया गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही जिस मकान में नौकरानी थी वहां भी भारी पुलिस बल तैनात है।

क्या कहते है अधिकारी

एसपी सिटी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है। पूरी जांच की जाएगी। गांववालों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल स्थिति को नियंत्रित करने में पुलिस का एक महकमा लगा हुआ है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story