TRENDING TAGS :
संदिग्ध आतंकियों को लेकर कानपुर में एनआईए, जुटाए साक्ष्य
कानपुर : एनआईए की टीम अपने साथ दो आतंकवादियों को लेकर मंगलवार कानपुर पहुचीं। इसके बाद एनआईए टीम चकेरी थाने गई, और वहां से पुलिसकर्मियों के साथ आतंकी गौस मोहम्मद के घर जाजमऊ पहुचीं। जहाँ उसने करीब दो घंटे पूछताछ की इसके बाद वहां से आतंकी दानिश के घर की ओर टीम रवाना हो गई।
ये भी देखें : … और जब CM बने परशुराम, लोगों ने कहा- लौटा है फिर से एक योगी करने दुष्टों का संहार
आपको बता दें लखनऊ एनकाउंटर में मारे गए आतंकी सैफुल्ला के साथियों की तलाश और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जमा करने के लिए एनआईए की टीम कानपुर में गौस मोहम्मद और दानिश के घर पहुची थी। टीम अपने साथ दो युवक भी लाई थी जिनके चेहरे ढके हुए थे। कई घंटों की पूछताछ के बाद एनआईए की टीम तीनों आरोपियों को लेकर कानपुर में उनके बताए स्थानों पर जा कर जानकारी जुटाती रही।
गौस मोहम्मद के बेटे अब्दुल कादिर का कहना है कि एनआईए के लोग गौस और फैसल को लेकर आए थे, हमसे मुलाकात करवाई और वापस लेकर चले गये । अब्दुल का कहना है कि हमने उनसे सवाल किया था की मध्य प्रदेश ट्रेन ब्लास्ट में आप लोग शामिल हैं तो उन्होंने इंकार कर दिया।
एनआईए टीम का साथ दे रहे एसपी सोमेन वर्मा के मुताबिक जो आरोपी पकड़ें गए थे उनको रिमांड पर लेकर टीम कानपुर आयी थी।