×

Bulandshahr News: अनिल अंबानी टीना अंबानी पर बड़े घोटाले का आरोप, जहांगीराबाद थाने में दर्ज हुई FIR

Bulandshahr News: उद्योगपति अनिल धीरूभाई अंबानी, उनकी पत्नी टीना अंबानी सहित परिवार और उनकी कंपनी से जुड़े लोगों के खिलाफ बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई।

Sandeep Tayal
Published on: 23 Jun 2022 2:43 PM IST
Anil Ambani Tina Ambani accused of big scam, FIR registered in Jahangirabad police station
X

अनिल अंबानी टीना अंबानी: Photo - Social Media

Bulandshahr News: उद्योगपति अनिल धीरूभाई अंबानी (Industrialist Anil Dhirubhai Ambani), उनकी पत्नी टीना अंबानी (Tina Ambani) सहित परिवार और उनकी कंपनी से जुड़े लोगों के खिलाफ बुलंदशहर (Bulandshahr) के जहांगीराबाद थाने (Jahangirabad Police Station) में एक लाख 50 हजार करो़ड़ रुपये घपले (One lakh 50 thousand crore rupees scam) का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई गई एफआईआर (FIR) । जिसकी जांच सीबीआई (CBI) से कराने की मांग को लेकर आपराधिक याचिका दायर की गई है। मामले पर सुनवाई 29 जून को होने की संभावना है।

ग्रेनो के स्वतंत्र पत्रकार पवन कुमार (Greno freelance journalist Pawan Kumar) की याचिका इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) के न्यायमूर्ति डा. कौशल जयेंद्र ठाकर व न्यायमूर्ति गौतम चौधरी की खंडपीठ के समक्ष लगी थी, लेकिन किन्ही कारणों से सुनवाई नहीं हो सकी। याचिका कहना है कि विजय माल्या (Vijay Mallya) से 10 गुना अधिक सीरियस फ्राड किया गया है।

रिलायंस होम फाइनेंस कंपनी को सेबी ने फ्राड घोषित किया

सेबी ने जांच की और रिलायंस होम फाइनेंस कंपनी (Reliance Home Finance Company) को फ्राड घोषित किया है। इस पर 1514 करोड़ बैंक व 570 करोड़ लेनदारों के पैसे का घपला करने का आरोप है।

स्थानीय पुलिस (local police) सही विवेचना नहीं कर सकती। इसलिए केस सीबीआई को दिया जाए। याचिका में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को भी पक्षकार बनाया गया है। याची की अर्जी पर एसीजेएम बुलंदशहर के आदेश के बाद एफआइआर दर्ज की गई है।

21 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

याचिका में अनिल अंबानी, राकेश कुमार यादव, विजय किशोर माथुर, सुरिंदर सिंह कोली, टीना अंबानी, सतीष सेठ, अनमोल अंबानी, अंशुल अंबानी, छाया वीरानी सहित 21 लोगों के विरुद्ध जहाँगीरबाद कोतवाली (Jahangirabad Kotwali) में रिपोर्ट दर्ज हुई है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story