×

Basti News: शिव हर्ष किसान पीजी कॉलेज अलुमनी एसोसिएशन का विस्तार, अनीता सिंह को को-कनवेनर की जिम्मेदारी

Basti News: शिव हर्ष किसान पीजी कॉलेज अलुमनी एसोसिएशन का विस्तार करते हुए अनीता सिंह को को-कनवेनर की ज़िम्मेदारी दी गई है।

Amril Lal
Report Amril Lal
Published on: 11 Dec 2022 5:09 PM IST
Basti News In Hindi
X
Anita Singh (Image: Newstrack)

Basti: शिव हर्ष किसान पीजी कॉलेज अलुमनी एसोसिएशन का विस्तार करते हुए अनीता सिंह को को-कनवेनर की ज़िम्मेदारी दी गई है। अनीता वर्तमान में जनपद मऊ में चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में सदस्य/ मजिस्ट्रेट हैं> वह एक अन्य को-कनवेनर रुचि पांडेय के साथ पूर्व छात्रों को जोड़ने कि काम करेंगी।

फाउंडर को कनवेनर नितिन सूर्यवंशी ने दी जानकारी

यह जानकारी फाउंडर को कनवेनर नितिन सूर्यवंशी ने दी है। पूर्व छात्र छात्राओं को एक मंच पर जोड़ने की कवायद के तहत गठित इस एसोसिएशन से अभी तक हज़ारों लोग जुड़ चुके हैं जो इस कैंपस से निकल कर देश दुनिया में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे। अलुमनी एसोसिएशन सभी सोशल साइट्स पर सक्रिय है और कॉलेज की गतिविधियों से अपने को जोड़कर कॉलेज प्रशासन के साथ कार्य कर रहा है। इस नियुक्ति पर कॉलेज प्राचार्य प्रोफ़ेसर रीना पाठक सहित पूर्व छात्रों और शिक्षकों ने बधाई दी है



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story