TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

लखनऊ के नाम एक और रिकॉर्ड, अंकिता बाजपेई ने किया 8 घंटे पानी में डांस

shalini
Published on: 26 Jun 2016 11:22 AM IST
लखनऊ के नाम एक और रिकॉर्ड, अंकिता बाजपेई ने किया 8 घंटे पानी में डांस
X

[nextpage title="NEXT" ]

ankita bajpai अंकिता बाजपेई, लखनऊ

लखनऊ: नवाबों का शहर वैसे भी अपनी नवाबी खासियत के लिए जाना जाता है। लेकिन लखनऊ की अंकिता बाजपेई ने इसके प्राउड मोमेंट्स में एक और रिकॉर्ड शामिल कर दिया है। जी हां, गोमतीनगर में चाइल्ड लाइन की ब्रांड एम्बेस्डर और जानी-मानी उभरती डांसर अंकिता बाजपेई ने जब ‘जय देवा जय देवा’ गाने से अपने डांस की शुरुआत की, तब उन्हें भी नहीं पता था कि जिस डांस को वो पांच घंटे का रिकॉर्ड बनाना चाहती थी, उसे वह 8 घंटे के रिकॉर्ड में बदल देंगी।

आगे की स्लाइड में देखिए कहां किया ये डांस

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

ankita bajpai अंकिता बाजपेई, लखनऊ

अंकिता बाजपेई ने लगातार 8 घंटे तक डेढ़ फीट पानी के भीतर डांस करके एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। यह डांस अंकिता ने गोमतीनगर स्थित अपने स्कूल रिवरसाइड एकेडमी के स्विमिंग पूल में किया। यह कार्यक्रम सृजन फाउंडेशन की तरफ से आयोजित किया गया और इसका नाम जोर से बरसो मेघा रखा गया।

आगे की स्लाइड में देखिए किसे डेडीकेट रहा ये डांस

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

ankita अंकिता बाजपेई, लखनऊ

किसानों के लिए डेडीकेट रहा ये रिकॉर्ड

अंकिता बताती हैं कि रीसेंटली उन्होंने 4 घंटे तक मटके पर डांस करने का रिकॉर्ड बनाया था और उनका नाम मार्वलेस इंडिया बुक में दर्ज हो गया है। इसके बाद उन्होंने देश में किसानों की बढ़ती समस्या को देखकर उन्हें अपना एक रिकॉर्ड डेडीकेट करने को सोचा।

आगे की स्लाइड में देखिए क्या कहना है अंकिता का

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

ankita अंकिता बाजपेई, लखनऊ

वह बताती हैं कि हमारे देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उन्हें कई सारी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। मानसून आ गया है और वह भगवान से प्रे करती हैं कि इस बार अच्छी बारिश हो ऐसे में उनका ये डांस किसानों के लिए डेडीकेट था।

आगे की स्लाइड में देखिए कितने तरह के प्रॉप्स का किया यूज

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

प्रॉप्स के साथ डांस करती अंकिता प्रॉप्स के साथ डांस करती अंकिता

पूल डांस में यूज किए कई तरह के प्रॉप्स

बता दें कि अंकिता बाजपेई ने बिना रुके 8 घंटे तक पानी में डांस किया और इतना ही नहीं अपने डांस में उन्होंने कई तरह के फॉर्म और प्रॉप्स भी यूज किए। अंकिता ने पानी में ही लावणी, क्लासिकल, बॉलीवुड, वेस्टर्न, कन्टेम्परेरी और बेली डांस किया।

आगे की स्लाइड में देखिए कितने फॉर्म में किया डांस

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

अंकिता बाजपेई अंकिता बाजपेई

साथ में अंकिता ने फ्रेम, बाल, स्टिक, पीकॉक फेदर जैसे प्रॉप्स यूज करके एक नया कीर्तिमान बनाया है। अंकिता बताती हैं कि ये प्रॉप्स उन्हें इनोवेशन फॉर चेंज के हेड हर्षित ने पकड़ाए ताकि उनका डांस बीच में एक मिनट के लिए भी न रुके।

आगे की स्लाइड में देखिए और क्या रिकॉर्ड बनाने की है अंकिता की तैयारी

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

अंकिता बाजपेई, लखनऊ अंकिता बाजपेई, लखनऊ

और भी बनाएंगी रिकॉर्ड

इसके साथ ही अंकिता ने बताया कि पानी में रिकॉर्ड बनने के बाद वह तीन रिकॉर्ड और बनाने के लिए प्लान बना रही हैं। जिसमें तीस सेकेंड में 140 ड्रेस बदलने का रिकॉर्ड बनाएंगी। इसके अलावा वह पांच मिनट के समय में डांस करते हुए 250 मोमबत्ती को बुझाने का रिकार्ड जल्द ही बनाएंगी।

आगे की स्लाइड में देखिए अंकिता से जुड़ी ख़ास बातें

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

ankita-bajpai

इससे पहले अंकिता ने कथक में एक मिनट में 112 चक्कर लेने का रिकॉर्ड बनाया था मगर उसको इंदौर की एक लड़की ने तोड़ दिया अब वो 150 चक्कर लेकर फिर से अपने नाम रिकॉर्ड करने की तैयारी कर रही हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए कितने लोगों ने देखा बनते हुए ये रिकॉर्ड

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

आरजे प्रतीक और आरजे विकास आरजे प्रतीक और आरजे विकास

अंकिता के इस नए रिकॉर्ड को बनते देखने के लिए करीब 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे। आरजे प्रतीक भारद्वाज और आरजे विकास ने भी अपनी एंकरिंग से माहौल को खुशनुमा बनाए रखा।

आगे की स्लाइड में देखिए अंकिता बाजपेई के डांस का वीडियो

[/nextpage]

[nextpage title="NEXT" ]

[/nextpage]



\
shalini

shalini

Next Story