×

वार्षिकोत्सव समारोह में छात्रों ने मचाया धमाल

raghvendra
Published on: 16 March 2018 3:10 PM IST
वार्षिकोत्सव समारोह में छात्रों ने मचाया धमाल
X

देवरिया: बैतालपुर विकास खंड के बोडिय़ा अनंत स्थित केपी कार्मल स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मना। इसमें छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छठा बिखेरी। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गौरा बरहज उमाशंकर सिंह विशेन व हियुवा के जिला संयोजक नीरज शाही ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष बरहज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की लौ जला रहा यह विद्यालय उत्तरोतर विकास की तरफ बढ़े यही मेरी कामना है। विशिष्ठ अतिथि नीरज शाही ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में संस्कार का होना जरूरी है। अधिवक्ता अरुण कुमार राव ने कहा कि बच्चे कल के भविष्य हैं। ऐसे कार्यक्रमों से उनका बनोबल बढ़ेगा। इससे पूर्व विद्यालय की छात्रा अंजली गौड़, सरोज भारती व नेहा भारती ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। नेहा भारती ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का प्रबंधक मो. तलजीम अहमद व प्रधानाचार्य आकांक्षा श्रीवास्तव ने माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया। संचालन आकाश श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान भाजपा नेता व ग्राम प्रधान संजय राव, विक्रम सिंह, अधिवक्ता वीरसेन प्रताप राव, नदीम अहमद, अरशद लारी, अविनाश सिंह, पंकज द्विवेदी, हाजी शमीम अहमद, नफीस अहमद, याकूब फैजूद्दीन सिद्दीकी, सुनील यादव, तहजीम अहमद, शबाना, मोहम्मद अर्श आदि मौजूद रहे।



raghvendra

raghvendra

राघवेंद्र प्रसाद मिश्र जो पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद एक छोटे से संस्थान से अपने कॅरियर की शुरुआत की और बाद में रायपुर से प्रकाशित दैनिक हरिभूमि व भाष्कर जैसे अखबारों में काम करने का मौका मिला। राघवेंद्र को रिपोर्टिंग व एडिटिंग का 10 साल का अनुभव है। इस दौरान इनकी कई स्टोरी व लेख छोटे बड़े अखबार व पोर्टलों में छपी, जिसकी काफी चर्चा भी हुई।

Next Story