×

VIDEO: ये शख्स 28 साल से मंदिर से कर रहा है ट्रेनों का अनाउंसमेंट

Admin
Published on: 23 Feb 2016 9:40 AM GMT
VIDEO: ये शख्स 28 साल से मंदिर से कर रहा है ट्रेनों का अनाउंसमेंट
X

कानपुर देहात: 'यात्रीगण कृपया ध्यान दें...' यह आवाज आपको रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ही सुनाई देती है। लेकिन कानपुर देहात के रूरा गांव में लोगों के घरों तक यह आवाज पहुंचती है। जी, हां यहां एक मंदिर के लाउडस्पीकर से रेलवे की अनांउसमेंट की जाती है। राजनारायण मिश्रा पिछले 28 सालों से हर ट्रेन के आने-जाने की सूचना लोगों को दे रहे हैं।

कौन हैं राजनारायण मिश्रा?

-राजनारायण मिश्रा कानपुर से करीब 65 किलोमीटर दूर रुरा गांव के निवासी हैं।

-वह कानपुर में लैब असिस्टेंट की नौकरी करते थे।

-अब रिटायर्ड हो चुके हैं, गांव में रहकर समाजसेवा में जुटे हैं।

क्यों करते हैं अनाउंसमेंट?

-राजनारायण का घर रूरा रेलवे स्टेशन के पास ही है। लेकिन जब वह कानपुर ड्यूटी जाते थे तो कई बार ट्रेन छूट जाती थी।

-उनके साथियों के साथ तो अक्सर ही ऐसा होता था। यदि जल्दी घर से निकल जाएं तो कई बार स्टेशन पर घंटों बैठना पड़ता था।

-इसको देखते हुए राजनारायण ने यह तरकीब निकाली। वह मंदिर से रोज ट्रेनों के आने-जाने की सूचना देने लगे जो अब भी जारी है।

-सुबह-शाम हर समय वह मंदिर में ही मिलते हैं। बस रात को सोने और खाना खाने के लिए घर जाते हैं।

बच्चों को भी दे रहे ट्रेनिंग

-राजनारायण का कहना है कि वो अपनी इस पंरपरा को आगे भी चलाना चाहते हैं।

-वह अब अपने लड़के और नाती को भी इसकी ट्रेनिंग दे रहे हैं। राजनारायण चाहते हैं कि उनके बच्चे भी इसी तरह लोगों की सेवा करें।

मंदिर में पूजा करते राजनारायण मिश्रा मंदिर में पूजा करते राजनारायण मिश्रा

कैसे करते हैं अनाउंसमेंट?

-राजनारायण मिश्रा पहले स्टेशन से हर जानकारी लेकर आते थे और फिर मंदिर से अनाऊंस करते थे।

-लेकिन अब वह हाईटेक तरीका इस्तेमाल करते हैं। स्मार्ट फोन के जरिए वह ट्रेनों पर नजर रखते हैं।

-ट्रेन अभी कितनी दूर है और कितने देर बाद आएगी इसकी पूरी जानकारी गांव वालों तक पहुंचाते हैं।

मंदिर में रेलवे का टाइम-टेबल बोर्ड

-मंदिर के बाहर एक बोर्ड भी लगा है जिस पर गाड़ियों का नाम, नंबर और आने-जाने का समय दर्ज है।

-इसे भी राजनारायण मिश्रा ने ही लगवाया है, रास्ते से गुजरते लोग अक्सर इसे पढ़ते नजर आते हैं।

मंदिर के बाहर लगा टाइम टेबल बोर्ड मंदिर के बाहर लगा टाइम टेबल बोर्ड

लोगों की जरूरत बन गए हैं राजनारायण

-लोगों को ट्रेन से जुड़ी किसी जानकारी के लिए स्टेशन नहीं जाना पड़ता है।

-उनको घर में बैठे-बैठे ही सारी जानकारी मिल जाती है।

-आज राजनारायण मिश्रा लोगों की जरूरत बन गए हैं।

Admin

Admin

Next Story