TRENDING TAGS :
CM आवास के पास पेड़ से लटकी मिली एक और लाश, RLB केस से लिंक तो नहीं?
लखनऊ: सीएम आवास और डीजीपी ऑफिस के पास एक और लाश पेड़ से लटकी मिली है। यहीं से चंद कदम दूर सड़क के उस पार 15 फरवरी को आरएलबी स्टूडेंट की लाश मिली थी। अभी तक पुलिस इस गैंगरेप-मर्डर मामले का खुलासा भी नहीं कर पाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं दोनों लाशों का कोई कनेक्शन तो नहीं है?
जमीन से 20 फीट ऊंचाई पर लाश
-करीब 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव जमीन से करीब 20 फीट ऊपर पेड़ पर लटका था।
-यह पेड़ मार्टिन पुरवा ला मार्ट कॉलेज परिसर में है। पास में ही निर्माण कार्य भी चल रहा है।
-युवक केवल हाफ पैंट पहन रखी थी। शव एक गमछे के फंदे से टंगा था।
-पेड़ के ऊपर से हाई टेंशन तार भी गुजर रहे हैं। लेकिन काफी समय से इसमें करेंट का फ्लो नहीं है।
सड़क के दूसरी तरफ थी पुलिस
-सड़क के एक तरफ पेड़ पर शव लटका हुआ था तो दूसरी तरफ डीआईजी, एसएसपी समेत सभी सीनियर पुलिस ऑफिसर्स मौजूद थे।
-यहां आरएलबी स्टूडेंट मर्डर केस की तफ्तीश चल रही थी।
-एक डमी और आरोपियों से रियल टाइम क्राइम सीन री- क्रिएट करवाया जा रहा था।
-सोमवार को भी यहां पुलिस आरोपियों के साथ पहुंची थी और लगातार यह इलाका पुलिस की निगरानी में है।
पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा
कैसे मिली लाश
-कांग्रेस नेता विशाल सिंह राजपूत लोहिया पथ से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी खराब हो गई।
-वह गाड़ी से उतकर पास में ही घूम रहे थे। तभी उनकी नजर पेड़ पर लटकी लाश पर पड़ी। उन्होंने पुलिस को फोन कर जानकारी दी।
ढाई घंटे लटकी रही लाश
-मामले की जानकारी होने के बाद भी युवक की लाश उतारने का इंतजाम करने में पुलिस को ढाई घंटे लग गए।
-मामले की सूचना पाकर एसएसपी समेत कई सीनियर ऑफिसर्स मौके पर पहुंचे।
-बड़ी संख्या में राहगीर भी जुट गए। इस वजह से 1090 से लेकर सीएम आवास तक ट्रैफिक जाम लग गया।
घटना स्थल पर इस तरह पहुंचे एसएसपी
क्या कहती है पुलिस?
-एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि पहली नजर में मामला सुसाइड का लग रहा है।
-पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।