×

CM का फेवरेट शेर कुबेर बीमार, इलाज के लिए लंदन से आ रहे डॉक्‍टर

Admin
Published on: 19 April 2016 2:07 PM IST
CM का फेवरेट शेर कुबेर बीमार, इलाज के लिए लंदन से आ रहे डॉक्‍टर
X

इटावाः सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट लायन सफारी के फेवरेट शेर कुबेर की अचानक तबियत खराब हो गई है। इससे सफारी प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं। डाक्टरों ने इटावा लाॅयन सफारी में पिछले तीन दिनों से अपना डेरा जमा रखा है। कुबेर के इलाज के लिए लंदन से लाैंगलीट सफारी के विशेषज्ञ डॉ जोनाथन क्रैकनेल को बुलाया जा रहा है।

क्‍या है मामला

-अखिलेश के फेवरेट शेर कुबेर की हालत अचानक बिगड़ गई है।

-इससे पहले भी साल 2014 में शेर-शेरनी का एक जोड़ा मर चुका है।

यह भी पढ़ें... शेरों की मौत पर दुधवा और लॉयन सफारी को लखनऊ हाईकोर्ट का नोटिस

इलाज के लिए लंदन से आ रहे डॉक्‍टर

-कुबेर के इलाज के लिए सफारी प्रशासन लगातार लंदन स्थित लौंगलीट सफारी के विशेषज्ञ डॉ जोनाथन क्रैकनेल से संपर्क कर रहा है

-अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही डाॅक्‍टर जोनाथन इटावा सफारी पहुंच सकते हैं।

-लंदन के अलावा और भी कई जगहों के डाॅक्टरों से लगातार संपर्क किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें... लखनऊ ZOO में दिखेगा जानवरों का रोमांस, जल्द बनेगा सिनेमा हॉल

सेम्‍पल की हो रही जांच

-डाॅक्टरों ने सभी तरह के सेम्पल ले लिए हैं, जिसकी जांच चल रही है।

-रिपोर्ट सामने आने पर ही कुछ साफ हो सकेगा कि आखिर शेर कुबेर को क्या हुआ है।

सफारी के डायरेक्‍टर भी पहुंचे

-सफारी के डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव रविवार को सफारी पहुंच गये थे।

-रविवार की देर रात प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव रूपक डे भी पहुंचकर शेर कुबेर के इलाज के लिए हर संभव मदद कर हैं।

-सोमवार की रात प्रमुख सचिव संजीव सरन भी इटावा पहुंच गए हैं।



Admin

Admin

Next Story