×

VIDEO: आदित्य की हो गईं राजलक्ष्मी, लालू-मुलायम ने दिया आशीर्वाद

Admin
Published on: 10 March 2016 11:34 AM IST
VIDEO: आदित्य की हो गईं राजलक्ष्मी, लालू-मुलायम ने दिया आशीर्वाद
X

सैफई: शिवपाल के बेटे आदित्य की शादी राजलक्ष्मी के साथ संपन्न हो गई। इस शाही शादी में कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की। लालू प्रसाद यादव ,अमर सिंह और जयाप्रदा ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया । इनके अलावा प्रो. रामगोपाल, समेत कई अन्य लोगों ने वर-वधू के नए जीवन की कामना की।

dgkl लालू प्रसाद-मुलायम सिंह

परिवार के साथ पहुंचे लालू

-शादी में लालू प्रसाद और मुलायम सिंह दोनों एक साथ एंजॉय करते दिखें।

-लालू प्रसाद इस शादी में अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए ।

- हो भी क्यों ना वे मुलायम सिंह के समधी जो ठहरें।

12 आदित्य-राजलक्ष्मी का जयमाल

-उनकी बेटी राजलक्ष्मी की शादी मुलायम के पोते तेजप्रताप सिंह के साथ पिछले साल हुई थी।

-मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शादी में मेहमानों का स्वागत करते दिखें।

-इस मौके पर सैफई को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।

mulayam शाही शादी में अखिलेश यादव ,लालू प्रसाद

13 gggggggggg

स्लाइड्स में देखिए आदित्य-राजलक्ष्मी की शादी की कुछ और फोटोज

[su_slider source="media: 13941,13946,13940,13944,13942,13943" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]



Admin

Admin

Next Story