×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एंटीकरप्शन टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, होगी कार्रवाही

यूपी के जनपद हापुड़ में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते दरोगा को एंटीकरप्शन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दरोगा के खिलाफ एक पीड़ित ने एंटीकरप्शन को शिकायत की थी। पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को मेरठ एंटीकरप्शन टीम के सीओ ने अपनी टीम के साथ मिलकर दरोगा को चौकी में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

priyankajoshi
Published on: 21 Feb 2017 12:06 AM IST
एंटीकरप्शन टीम ने दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, होगी कार्रवाही
X

हापुड़ : यूपी के जनपद हापुड़ में 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते दरोगा को एंटीकरप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। दरोगा के खिलाफ एक पीड़ित ने एंटीकरप्शन को शिकायत की थी। पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को मेरठ एंटीकरप्शन टीम के सीओ ने अपनी टीम के साथ मिलकर दरोगा को चौकी में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

थाने में लाकर दरोगा से पूछताछ शुरू कर दी। दरोगा को गिरफ्तार करने की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारियों में भी हड़कंप मंच गया। और पुलिस के अधिकारी भी मामले की जांच में जुट गए।

क्या है मामला?

-यह मामला हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र की सपनावत चौकी का है।

-सपनावत चौकी पर 307 के मुकदमे में से बच्चों के नाम निकालने के लिए पारपा गांव निवासी रामेश्वर से पच्चास हजार रुपए मांग रहा था।

-रामेश्वर सिंह ने कुछ रुपए चौकी इंचार्ज को दे दिए थे। मगर सतवीर सिंह और रुपए मांगने लगा।

-दरोगा की मांग को बढ़ता देख रामेश्वर सिंह एंटी करप्शन मेरठ टीम के पास पहुंचे और अपनी आपबीती सुनाई।

-पीड़ित का आरोप है कि सपनावत चौकी इंचार्ज सतवीर सिंह उस मुकदमे में से नाम निकालने के लिए 50 हजार रुपए की डिमांड कर रहा था।

-दरोगा ने पढ़ने वाले दो छात्रों का मनमानी से उस केस में नाम जोड़ दिया।

परेशान होकर पीड़ित ने की शिकायत

-इसी केस में दरोगा पीड़ित को बार-बार परेशान कर रहा था ।

-पीड़ित पहले भी दरोगा को 4 हजार दे चुका था लेकिन दरोगा फिर भी रूपए मांगने की डिमांड कर रहा था।

-दरोगा से परेशान होकर पीड़ित ने मेरठ एंटीकरप्शन टीम से शिकायत कर दी।

-शिकायत के आधार पर मेरठ के एंटीकरप्शन अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ मिलकर दरोगा सतवीर सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और पूछताछ में जुट गई।

क्या कहना है अधिकारियों का?

-एंटीकरप्शन टीम के अधिकारियों का कहना है कि उनको दरोगा के रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी।

-शिकायत के आधार पर सोमवार को उन्होंने दरोगा सतवीर सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

-दरोगा पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाही की जा रही है।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story