×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एंटी रोमियो स्क्वाॅयड: हाथ जोड़कर पुलिस से कहती रही छात्रा मैं नोट्स लेने आई थी, लेकिन फिर भी ले गए थाने

sujeetkumar
Published on: 3 April 2017 1:00 PM IST
एंटी रोमियो स्क्वाॅयड: हाथ जोड़कर पुलिस से कहती रही छात्रा मैं नोट्स लेने आई थी, लेकिन फिर भी ले गए थाने
X

मुरादाबाद: कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र में सोमवार (3 अप्रैल) को यूपी डायल 100 का ड्रामा देखने को मिला। टीचर और छात्रा को पुलिस ने शहर में चल रहे एंटी रोमियो अभियान के तहत पकड़ा और उन्हें पूछताछ के लिए थाना ले गए। छात्रा ने पुलिस के सामने हाथ जोड़कर कहा कि वह टीचर से नोट्स लेने आई थी, लेकिन पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी।

यह भी पढ़ें...HC ने एंटी रोमियो स्क्वाॅयड के गठन को ठहराया संवैधानिक, जरूरत पड़ने पर बने कानून

आगे की स्लाइड में पढ़ें क्या कहा टीचर ने ...

क्या है मामला?

-कोतवाली ठाकुरद्वारा में डायल 100 पुलिस को किसी ने सूचना दी घर में एक युवक- युवती रंगरलिया मना रहे है।

-सूचना पर पहुंची पुलिस ने टीचर और छात्रा से पूछताछ की।

-पूछताछ में युवक ने खुद को टीचर बताया और पुलिस के सामने हाथ जोड़कर खड़ा हो गया।

-पुलिस को इसपर शक हुआ उन्होंने टीचर और उसके साथी से गाड़ी में बैठाकर पूछताछ की।

यह भी पढ़ें ...लखनऊ: हजरतगंज में एंटी रोमियो स्क्वाॅयड की कार्यवाही. मनचलों की होगी धरपकड़

क्या कहा छात्रा ने

-छात्रा ने पुलिस से कहा कि वह नोट्स लेने आई थी, लेकिल पुलिस ने लड़की की बातों को नकार कर दिया।

-इसके बाद पुलिस दोनों को कोतवाली ले गई और घंटों की पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया।



\
sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story