×

अंतरिक्ष बिल्डर के खिलाफ बायर्स ने खोला मोर्चा, कैंडल मार्च, प्रदर्शन

Rishi
Published on: 11 March 2018 5:45 PM IST
अंतरिक्ष बिल्डर के खिलाफ बायर्स ने खोला मोर्चा, कैंडल मार्च, प्रदर्शन
X

नोएडा : अंतरिक्ष बिल्डर के खिलाफ बायर्स ने मोर्चा खोल रखा है। लागतार चौथे दिन भी सैकड़ों की संख्या में बायर्स ने बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। बायर्स का आरोप है कि बिल्डर ने प्राधिकरण ने कंपलीशन सर्टिफिकेट नहीं लिया। साथ ही हमे जोर जबरदस्ती करते फ्लैटो पर कब्जा दिया। वह भी आधी अधूरी सुविधाओं के साथ अब बिल्डर हमसे अवैध रूप से मैनटेंनेंस चार्ज वसूल रहा है। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल रहे।

ये भी देखें : मालिकाना हक को लेकर गार्डिनिया बिल्डर के खिलाफ बायर्स ने खोला मोर्चा

सोसाइटी के लोगों की मांग है कि मेटेनेंस चार्जेज मीटर से शुन्य किया जाए। बायर्स ने कहा कि जब हमारे फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं होती बिल्डर द्वारा लिया जा रहा मैटेनेंस चार्ज अवैध है। मेंटिनेंस सर्विस का कार्य किसी दूसरी कंपनी को दिया जाए उसके लिए एस्क्रौ एकाउंट खोला जाए। जिससे बिल्डर पैसो का गलत इस्तेमाल न करे। सोसायटी के पैसे सोसाइटी में ही लगाए जाए। सोसाइटी निवासी ब्रिजेश सिंह ने बताया अंतरिक्ष बिल्डर के ऊपर प्राधिकरण का 100 करोड बकाया है जो उसने जमा नही किया जिसकी वजह से प्राधिकरण ने ओसी सीसी जारी नही किया। ऐसे में सोसाइटी के लोगों की रजिस्ट्री नही हो पा रही है। सोसाइटी में जो जगह पार्किंग के लिए तय थी। वहां भी बिल्डर ने फ्लैट बना दिए।

फिलहाल बिल्डर व प्राधिकरण के आश्वासन से परेशान होकर दो दिन तक निवासियों ने सोसाइटी के भीतर शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला, लेकिन उसके बाद भी जब बिल्डर मिलने नही आया तो रविवार को निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से हुई दो बार मीटिग में भी हमने मांग की थी जब तक प्राधिकरण और बिल्डर की दोस्ती नही टूटेगी तब तक लाखों फ्लेट बॉयर्स का फायदा नहीं होगा, बिल्डर से बात करेंगे कि वह जल्द निवासियों का पैसा वापिस करे अन्यथा बिल्डर के ऑफिस के बाहर बहुत बड़ा प्रदर्शन करेंगे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story