TRENDING TAGS :
अनूप चंद्र पांडेय उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव, 1 जुलाई से संभालेंगे कार्यभार
लखनऊ: 1984 बैच के आईएएस अनूप चंद्र पांडेय उत्तर प्रदेश के नए प्रमुख सचिव बनाए गए हैं। गौरतलब है कि वर्तमान मुख्य सचिव राजीव कुमार 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। इसके तुरंत बाद एक जुलाई से अनूप चंद्र पांडेय अपना कार्यभार संभालेंगे। इनका कार्यकाल अगस्त 2019 तक होगा। केंद्र और प्रदेश में अपनी सेवाएं दे चुके अनूप चंद्र पांडे की साफ सुथरी छवि उन्हें चीफ सेक्रेटरी की कुर्सी तक पहुंचाने में मददगार साबित हुई है।
ये भी देखें : बुखारी की हत्या में लश्कर का आतंकी नावेद व दो अन्य शामिल
उद्यमियों में भी है अच्छी साख
अनूप चंद्र पांडे ने औद्योगिक विकास आयुक्त की जिम्मेदारी भी संभाली है। यही वजह रही कि हाल में ही हुए यूपी इंवेसटर्स समिट में इनकी भूमिका को सरकार में काफी पसंद किया गया। जिस तरह से यूपी सरकार का लक्ष्य स्टार्ट अप और उद्योगों पर केंद्रित है। उस हिसाब से भी अनूप चंद्र पांडे प्रदेश सरकार की कसौटी पर मुफीद साबित होंगे।
वर्तमान में अनूप चंद्र पांडे UPSIDC के चीफ हैं। यूपी इंवेस्टर्स समिट में उनका बहुत अहम योगदान रहा था।
अनूप चंद्र पांडेय प्रमुख सचिव वित्त सहित तमाम अहम विभागों का नेतृत्व कर चुके हैं। साथ ही इनको कृषि ऋणमाफी योजना और शानदार यूपी इन्वेस्टर्स समिट कराने का ईनाम भी मिला है।