×

घर के घमासान पर बोलीं अनुप्रिया, जल्द होंगे पार्टी में बड़े बदलाव

Sanjay Bhatnagar
Published on: 7 Jun 2016 5:21 PM IST
घर के घमासान पर बोलीं अनुप्रिया, जल्द होंगे पार्टी में बड़े बदलाव
X

लखनऊ: पार्टी और परिवार में चल रहे घमासान के बीच अपना दल सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि जल्द ही पार्टी में बड़े बदलाव होंगे। अनुप्रिया ने कहा कि 2 जुलाई के बनारस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भटके हुए लोग भी रास्ते पर आ जाएंगे। हालांकि, कौन भटका है इस बात का उन्होंने कोई सीधा सा जवाब नहीं दिया।

बड़े बदलाव का एलान

-अपना दल संस्थापक सोनेलाल पटेल की बेटी और मिर्जापुर से पार्टी सांसद अनुप्रिया पटेल फिर सामने आई हैं।

-अनुप्रिया ने कहा कि 2 जुलाई को बनारस में सोनेलाल पटेल के 67वें जन्म दिवस पर कार्यकर्ता सम्मलेन होगा।

-इस सम्मेलन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।

-सम्मेलन में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।

रास्ते पर आएंगे भटके लोग

-अनुप्रिया ने कहा कि भटके हुए लोग फिर रास्ते पर आ जायेंगे।

-लेकिन अनुप्रिया ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया कि कौन भटका है।

-बता दें, कि पार्टी की विरासत को लेकर अनुप्रिया और मां कृष्णा पटेल के बीच विवाद चल रहा है।

-अनुप्रिया ने मथुरा मामले की सीबीआई जांच की मांग की।

-अनुप्रिया ने कहा इस कांड के सच से पर्दा उठना चाहिए।

-अनुप्रिया लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में मीडिया से मुखातिब थीं।

Sanjay Bhatnagar

Sanjay Bhatnagar

Writer is a bi-lingual journalist with experience of about three decades in print media before switching over to digital media. He is a political commentator and covered many political events in India and abroad.

Next Story