×

एपेक्स नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामला: 5 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ केस, सीएम से मिलेंगी छात्राएं

Rishi
Published on: 11 April 2017 4:56 PM IST
एपेक्स नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामला: 5 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ केस, सीएम से मिलेंगी छात्राएं
X

वाराणसी: एपेक्स नर्सिंग कॉलेज के फर्जीवाड़ा मामले में अभी तक हॉस्पिटल के मालिक के खिलाफ तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है। कमिश्नर, जिलाधिकारी, राज्य कानून मंत्री से गुहार लगाने के बाद भी नर्सिंग छात्राओं की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अब वो सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाएंगी।

क्या है मामला ?

-सात अप्रैल को पहली बार एपेक्स नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने बीजेपी ऑफिर पर जाकर प्रदर्शन किया था और एसीएम को अपना शिकायत पत्र दिया था।

-उसके बाद छात्राएं लंका थाने मुकदमा दर्ज कराने के लिए पहुंची थी, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।

-छात्राएं संस्थान डीएम योगेश्वरराम मिश्र, कमिश्नर नितिन रमेश गोंकर्ण के अलावा राज्य कानून मंत्री डा.नीलकंठ तिवारी तक से गुहार लगा चुकी हैं।

-छात्राएं जब आईजी एन रविन्द्र से गुहार लगाने पहुंची तो उन्होंने भी दो दिन का समय मांगा, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।

-इंसाफ मिलता ना देख अब वो सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए निकल चुकी हैं।

क्या है छात्राओं की मांग ?

-छात्राओं की मांग है कि इस तरह के सभी फर्जी नर्सिंग कॉलेज बंद किए जाएंऔर उनकी 2 साल की फीस ब्याज के साथ वापस किया जाए।

-छात्राओं का आरोप है कि पिछले दो साल से एपेक्स नर्सिंग कालेज में पढ़ रही है लेकिन अभी तक उनकी एक भी परीक्षा नहीं हुई है।

-छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधक के खिलाफ अश्लील बातें करने के अलावा कई गंभीर आरोप लगाए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story