×

सर्वे: फर्रुखाबाद से कुल मिलाकर फायदे में दिख रही है BJP, सांसद से असंतोष है ज्यादा

अपना भारत/न्यूजट्रैक के सर्वे में सांसद के रूप में पहली पसंद के रूप में सलमान खुर्शीद उभरे हैं जबकि सपा के सुबोध यादव का नाम दूसरी पसंद के रूप में उभरा है। भाजपा के मुकेश राजपूत तीसरी पसंद हैं। प्रधानमंत्री के रूप में 49 फीसद लोगों ने नरेंद्र मोदी को सबसे उपयुक्त माना है। 

Shivakant Shukla
Published on: 25 Jan 2019 1:25 PM IST
सर्वे: फर्रुखाबाद से कुल मिलाकर फायदे में दिख रही है BJP, सांसद से असंतोष है ज्यादा
X

संजय सिंह/योगेश मिश्र

फर्रुखाबाद में 2017 के मुकाबले 2019 में तीन फीसद मत शेयर के नुकसान में दिख रही है भाजपा हालांकि फिर भी उसे 2014 के मत शेयर के मुकाबले तीन फीसद का लाभ दिखाई दे रहा है। वर्तमान में यहां से भाजपा के मुकेश राजपूत सांसद हैं। लेकिन भाजपा के वर्तमान सांसद से लगभग 71 फीसदी लोग असंतुष्ट हैं। जबकि संतुष्ट लोगों की संख्या 28 फीसद है।

एक फीसद ऐसे भी हैं जिनकी अपने सांसद के बारे में राय स्पष्ट नहीं है। अपना भारत/न्यूजट्रैक के सर्वे में सांसद के रूप में पहली पसंद के रूप में सलमान खुर्शीद उभरे हैं जबकि सपा के सुबोध यादव का नाम दूसरी पसंद के रूप में उभरा है। भाजपा के मुकेश राजपूत तीसरी पसंद हैं। प्रधानमंत्री के रूप में 49 फीसद लोगों ने नरेंद्र मोदी को सबसे उपयुक्त माना है।

35 फीसद की पसंद राहुल गांधी हैं। सबसे भ्रष्ट दल के रूप में 35 फीसद लोगों ने भाजपा को माना है जबकि दूसरे पायदान में कांग्रेस है जिसे 18 फीसद लोगों ने भ्रष्ट बताया है।

फर्रुखाबाद लोकसभा का अनुमानित जातिगत आंकड़ा

पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव के आधार पर वर्तमान राजनीतिक स्थिति

लोकसभा चुनाव में वर्तमान स्थिति

जातिगत आधार पर विभिन्न दलों का समर्थन

आगामी लोकसभा चुनाव में 65 प्रतिशत मतदान होने पर विभिन्न दलों को अनुमानित प्राप्त समर्थन

सांसद के कार्यकाल के प्रति लोंगों की राय

सांसद के कार्यकाल से असंतुष्टि का प्रमुख कारण व सांसद की क्षेत्र में सक्रियता पर लोगों की राय

सांसद की क्षेत्र में सक्रियता

मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता

सबसे भ्रष्ट दल (प्रतिशत में)

लोकसभा चुनाव में मत देने का आधार

केंद्र सरकार द्वारा लाये गए संसोधित एस.सी./एस.टी. एक्ट पर जनता की राय

प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त नेता

फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्यायें व जिम्मेदार व्यक्ति

समस्याओं के लिए जिम्मेवार कारक

अलीगंज विधानसभा में मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता

कायमगंज विधानसभा में मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता

अमृतपुर विधानसभा में मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता

भोजपुर विधानसभा में मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता

फर्रुखाबाद विधानसभा में मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story