TRENDING TAGS :
सलेमपुरः सांसद रविंद्र कुशवाहा की हालत पतली है पर भाजपा अब भी सब पर भारी
सलेमपुर संसदीय सीट से वर्तमान सांसद रविंद्र कुशवाहा हैं जो पहले बड़े सपा नेताओं में से एक रहे हैं। इनके पिता तीन बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके हैं। इनके व्यक्तिगत वोट बैंक का इनको लाभ मिलता है लेकिन इस बार इनकी हालत पतली दिखाई दे रही है। जनता के बीच निष्क्रिय रहने और विकास कार्य न कराने के कारण असंतोष कुछ ज्यादा ही है।
संजय सिंह/ योगेश मिश्र
सलेमपुर: सलेमपुर संसदीय सीट से वर्तमान सांसद रविंद्र कुशवाहा हैं जो पहले बड़े सपा नेताओं में से एक रहे हैं। इनके पिता तीन बार सांसद और दो बार विधायक रह चुके हैं। इनके व्यक्तिगत वोट बैंक का इनको लाभ मिलता है लेकिन इस बार इनकी हालत पतली दिखाई दे रही है। जनता के बीच निष्क्रिय रहने और विकास कार्य न कराने के कारण असंतोष कुछ ज्यादा ही है।
अपना भारत/न्यूजट्रैक द्वारा कराए गए एक सर्वे के अनुसार 76 फीसदी लोग वर्तमान सांसद से असंतुष्ट हैं। जबकि 19 फीसद लोग संतुष्ट हैं। 80 फीसद लोगों ने असंतोष का कारण विकास कार्य न कराया जाना बताया है जबकि 14 फीसद ने निष्क्रियता को कारण बताया है। इसके अलावा 82 फीसद मानते हैं कि क्षेत्र में सांसद की सक्रियता नहीं है। 15 फीसद लोगों ने सांसद के रूप में उपयुक्त प्रत्याशी के रूप में भाजपा की केतकी सिंह का नाम सुझाया है जबकि 11 फीसद कुशवाहा को उपयुक्त मानते हैं। 26 फीसद लोग भाजपा को सबसे भ्रष्ट दल मानते हैं।
हालांकि 2014 में भाजपा के पक्ष में 46 फीसद रुझान था जबकि 2017 के चुनाव में यह घटकर 36 फीसद आ गया था लेकिन वर्तमान में 41 फीसद लोग भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। एससी एसटी एक्ट को 59 फीसद लोगों ने खराब बताया है। लेकिन 62 फीसद लोग मोदी को पीएम के रूप में उपयुक्त नेता मान रहे हैं। प्रस्तुत हैं चुनाव पूर्व सर्वे के मुख्य अंश...
सलेमपुर लोकसभा का अनुमानित जातिगत आंकड़ा
पिछले लोकसभा व विधानसभा चुनाव के आधार पर वर्तमान राजनीतिक स्थिति
लोकसभा चुनाव में दलों का समर्थन
ये भी पढ़ें...न्यूज़ ट्रैक/अपना भारत का सर्वे: 40.37 फीसदी लोगों की भाजपा अभी भी पसंद
जातिगत आधार पर विभिन्न दलों का समर्थन
आगामी लोकसभा चुनाव में 65 प्रतिशत मतदान होने पर विभिन्न दलों को अनुमानित प्राप्त समर्थन
सांसद के कार्यकाल के प्रति लोंगों की राय
सांसद के कार्यकाल से असंतुष्टि का प्रमुख कारण व सांसद की क्षेत्र में सक्रियता पर लोगों की राय
सांसद की क्षेत्र में सक्रियता
मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता
सबसे भ्रष्ट दल (प्रतिशत में)
लोकसभा चुनाव में मत देने का आधार
केंद्र सरकार द्वारा लाये गए संसोधित एस.सी./एस.टी. एक्ट पर जनता की राय
प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे उपयुक्त नेता
ये भी पढ़ें...सर्वे: फर्रुखाबाद से कुल मिलाकर फायदे में दिख रही है BJP, सांसद से असंतोष है ज्यादा
सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्यायें व जिम्मेदार व्यक्ति
समस्याओं के लिए जिम्मेवार कारक
भाटपुररानी विधानसभा में मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता
ये भी पढ़ें...सर्वे: जालौन में भी BJP के प्रति रुझान घटा लेकिन अभी भी सबसे लोकप्रिय दल, वर्तमान सांसद से है नाराजगी
सलेमपुर विधानसभा में मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता
बेल्थरारोड विधानसभा में मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता
सिकंदरपुर विधानसभा में मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता
बांसडीह विधानसभा में मतदाताओं के आधार पर सांसद के लिए उपयुक्त नेता
ये भी पढ़ें...सर्वे लालगंज संसदीय सीटः वर्तमान सांसद का ग्राफ जहां गिरता गया भाजपा का ग्राफ बढ़ा है