TRENDING TAGS :
Lucknow News: बाबा साहब जयंती से अपना दल (एस) शुरू करेगा प्रदेशव्यापी सदस्यता अभियान: समीक्षा बैठक में बनी रणनीति
बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती से अपना दल (S) अपना सदस्यता अभियान शुरू करेगा। वहीं विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों की जल्द घोषणा कर विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी प्रवास करेंगे।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow News: बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती से अपना दल (S) अपना सदस्यता अभियान शुरू करेगा। वहीं विधानसभा क्षेत्र प्रभारियों की जल्द घोषणा कर विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी प्रवास करेंगे। इस दौरान पार्टी के नये सदस्य भी बनाये जायेंगे यह जानकारी पार्टी के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मासिक समीक्षा बैठक में बुधवार को दी। उन्होंने इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ संगठन के आगामी कार्यक्रमों और भावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने की मासिक समीक्षा बैठक
अपना दल (एस) राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष और योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बुधवार को पार्टी की मासिक समीक्षा बैठक की। वहीं उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान अनुप्रिय पटेल की अनुपस्थिति में पुराने कार्यकर्ता वासुदेव पटेल मुख्य अतिथि रहे। साथ ही कई जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। संगठन को मजबूत करने के लिए दिशा निर्देश दिए। पार्टी के विधायक, राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला एवं विधानसभा स्तर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
वहीं संगठन को जिले में मजबूत करने के लिए हर महीने जिला अध्यक्षों की समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया गया। संसद सत्र में शामिल होने के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल बैठक में शामिल नहीं हो सकीं। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को दिल्ली से संगठन को मजबूत करने का दिशा निर्देश दिया।
एसपी कुरील बने एससी/एसटी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष
इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एसपी कुरील को एससी/एसटी मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। 14 अप्रैल बाबा साहब की जयंती के साथ पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू होगा। शुरुआत 14 अप्रैल को शाहजहांपुर से होगी। जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के प्रभारियों की घोषणा होगी। वहीं अपना दल (S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का 28 अप्रैल को जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी लखनऊ कैंप कार्यालय पर मनाएंगी।
बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद
समीक्षा बैठक के दौरान भारी संख्या में सपा, बसपा एवं अपना दल कमेरावादी के नेताओं ने अपना दल (S) की सदस्यता ग्रहण की। मंच पर प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल, राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, जमुना प्रसाद सरोज, नागेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सचिव गिरजेश पटेल, विनोद गंगवार, एसपी कुरील, केके पटेल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रेखा वर्मा, राम लखन पटेल, नेता विधानमंडल दल राम निवास वर्मा, विधायक जय कुमार सिंह जैकी, आरके पटेल, रश्मि आर्य, सरोज कुरील, जीत लाल पटेल, शफीक अहमद अंसारी, डॉ.सुरभि, यूपी एससी/एसटी आयोग के सदस्य रमेश कुंडे, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य करुणाशंकर पटेल समेत सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।