×

अमेठी में शादी कार्ड पर कमल खिलाने का संदेश, सोशल मीडिया पर कार्ड वायरल

लोकसभा चुनाव 2019 में चंद महीने ही बचे हैं ऐसे में अब सियासत गरमाने लगी है। अब इसका असर शादियों पर भी दिखाई पड़ने लगा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में शादी का एक अनोखा कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Dharmendra kumar
Published on: 24 Jan 2019 7:37 PM IST
अमेठी में शादी कार्ड पर कमल खिलाने का संदेश, सोशल मीडिया पर कार्ड वायरल
X

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 में चंद महीने ही बचे हैं ऐसे में अब सियासत गरमाने लगी है। अब इसका असर शादियों पर भी दिखाई पड़ने लगा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में शादी का एक अनोखा कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह शादी का कार्ड बीजेपी के युवा मोर्चा के नेता के घर का है। शादी के वायरल अनोखे कार्ड के जरिए बीजेपी को वोट देने को उपहार बताते हुए एक कमल दिल्ली भेजने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें.....रोज वैली घोटाला: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, CM ममता के करीबी को किया गिरफ्तार

अपनी करने वाले विनायक त्रिपाठी अमेठी के जामों थाने के निवासी हैं। वो अमेठी युवा मोर्चे से जुड़े हैं। विनायक ने कार्ड पर एक संदेश लिखवाया है, '2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट ही हमारा उपहार है। हम अमेठी से एक कमल दिल्ली भेजने के लिए अपील करते हैं। यह कार्ड इन दिनों बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए सोशल मीडिया पर शेयर करने का एक साधन बन गया है।

यह भी पढ़ें.....देश के लिए कुर्बान होने वाले नजीर वानी को मिलेगा अशोक चक्र

गौरतलब है कि इससे पहले गुजरात के एक युवा की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। सूरत के युवराज पोखरना और साक्षी अग्रवाल ने अपनी शादी के कार्ड पर भगवान गणेश के बजाए राफेल की तस्वीर छपवाई थी। राफेल को लेकर पीएम मोदी की तारीफ करता और उसके फायदे गिनाता यह कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस शादी के कार्ड के चर्चे प्रधानमंत्री कार्यालय तक भी पहुंच गए थे, जिसके बाद पीएम मोदी की ओर से इस जोड़े को शादी से पहले बधाई और आशीर्वाद मिला था।

यह भी पढ़ें.....सहज योगिनी के शिविर में संतों को मिल रहा वीआईपी होटल जैसा नाश्ता व खाना

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story