×

शुरू हुआ एक्‍वा मेट्रो का ट्रायल रन, अक्‍टूबर 2018 से कर सकेंगे सवारी

sudhanshu
Published on: 20 Aug 2018 9:07 AM
शुरू हुआ एक्‍वा मेट्रो का ट्रायल रन, अक्‍टूबर 2018 से कर सकेंगे सवारी
X

नोएडा: नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच अक्तूबर 2018 से मेट्रो चलाने की तैयारी है। इसके लिए सोमवार से ग्रेटर नोएडा डिपो से सेक्टर- 71 तक मेट्रो का ट्रायल रन शुरू कर दिया गया। अभी सेक्टर-83 स्टेशन तक मेट्रो का ट्रायल चल रहा था। इस लाइन को एक्वा लाइन का नाम दिया गया है। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के महासचिव पीडी उपाध्याय ने बताया कि इसी महीने पूरे ट्रैक पर सिग्नलिंग ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। सितंबर अंत तक ट्रायल पूरा कर सेफ्टी इंस्पेक्शन के लिए सीएमआरस को बुलाया जाएगा। वहां से हरी झंडी मिलते ही मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

डिपो से सेक्टर-71 ट्रायल के दौरान सेफ्टी प्वाइंट के साथ समय और कर्व पर ध्यान दिया जाएगा। बताते चलें कि एनएमआरसी के अधिकारियों का दावा है कि यह एनसीआर की सबसे लंबी मेट्रो लाइन होगी। अभी तक नोएडा- द्वारका की करीब 26 किलोमीटर लंबी लाइन है। फिलहाल इस ट्रैक के पूरे कारिडोर पर सोमवार को एक्वा लाइन की मेट्रो ने सफर किया। यह ट्रायल सितंबर तक चलेगा। इसके बाद सुरक्षा मानकों की जांच व अनुमति की प्रक्रिया की जाएगी। इससे आरडीएसओ (रिचर्स डिजाइन और स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन), रेल मंत्रालय द्वारा नामित नोडल एजेंसी, ट्रायल पहले ही 10 किलोमीटर (सेक्टर-147 डिपो) पर चल रहा है।

सेक्टर-71 मेट्रो होगा जंक्‍शन

नोएडा से ग्रेटरनोएडा जाने वाली एक्वा लाइन सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन पर डीएमआरसी की ब्लू लाइन को जोड़ेगी। यह एक ऐसी कनेक्टिविटी होगी जिसमें ग्रेटर नोएडा का मुसाफिर दिल्ली के किसी भी कोने पर आसानी से जा सकेगा। इसके लिए सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन व एक्वा लाइन के स्टेशन के बीच एक कारिडोर बनाया जाएगा। यह एक वाणिज्यिक कारिडोर होगा। फिलहाल कमर्शियल स्थान नहीं बिकने की वजह से इस प्लान को रोका गया है। लेकिन ाविष्य में इसे बनाया जाएगा। ताकि मुसाफिर यहा फास्टफूड के अलावा शापिंग का मजा भी ले सके। कारिडोर के जरिए जुड़ने की वजह से मेट्रो का एक बेहतर नेटवर्क बनेगा। जिसके जरिए जिन मुसाफिरों को ग्रेटरनोएडा से दिल्ली के किसी कोने पर जाना हो तो वह एक्वा लाइन के जरिए सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन पहुंच सकते है। यहा से ब्लू लाइन के जरिए बोटेनिक गार्डन या ब्लू लाइन से ही वह द्बारका तक जा सकते है। इसके अलावा बोटेनिक गार्डन पर मजेंटा लाइन पकड़कर वह जनकपुरी और एयरपोर्ट तक जा सकते है। यानी इस लाइन ने ग्रेटरनोएडा के मुसाफिरों के लिए एयरपोर्ट तक का सफर भी कम कर दिया है।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!