TRENDING TAGS :
होटल पर हथियारबंद लोगों का छापा, जांच अधिकारी बता कर 4 युवकों को ले गए साथ
होटल मालिक रवींद्र गोयल के अनुसार सुबह के साढ़े चार बजे सफेद रंग की दो इनोवा में ऑटोमैटिक हथियार लिए 8-10 लोग पहुंचे। एक ने उन्हें चेतावनी देकर काउंटर पर बैठे रहने को कहा। गोयल के अनुसार हथियारबंद व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि किडनैप का मामला है।
आगरा: कैंट रेलवे स्टेशन के पास एक होटल से कुछ हथियारबंद लोग 4 यात्रियों को उठा ले गए। घटना रविवार की है, जिसका खुलासा मंगलवार को हुआ। हथियारबंद लोगों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। पुलिस ने ऐसी घटना सुनने की बात स्वीकार की है, लेकिन मामले की आधिकारिक जानकारी होने से इनकार किया।
कौन थे युवक
-आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास होटल अग्रवाल पैलेस एंड रेस्टोरेंट में शनिवार रात चार युवकों ने चेक इन किया।
-चारों युवक होटल के कमरा नंबर 206 में ठहरे थे, जिनकी एंट्री क्रमांक 236 पर हुई। चार में से दो युवकों ने अपनी आईडी दी।
-पते के अनुसार इनमें से एक युवक दार्जलिंग के पानीटैंक स्थित न्यू मार्केट निवासी सुनील कुमार थापा था।
-दूसरा युवक जोसनजिआन छुकछुआन मिजोरम निवासी था।
होटल पर छापा
-होटल मालिक रवींद्र गोयल के अनुसार सुबह साढ़े चार बजे सफेद रंग की दो इनोवा में ऑटोमैटिक हथियार लिए 8-10 लोग पहुंचे।
-एक ने उन्हें चेतावनी देकर काउंटर पर बैठे रहने को कहा।
-गोयल के अनुसार जब उन्होंने मामला पूछा तो हथियारबंद व्यक्ति ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और कहा कि किडनैप का मामला है।
-हथियारबंद लोगों ने होटल का एंट्री रजिस्टर लेकर एक नाम पर आपस में सहमति जताई। और आईडी देख कर कहा-यही है।
युवकों को ले गए हथियारबंद
-उस आईडी वाले का कमरा नंबर पूछ कर हथियारबंद लोग एक कर्मचारी दिलीप को साथ लेकर कमरा नंबर 206 पर पहुंच गए।
-कमरे के दरवाजे पर तीन लोग एके-47 रायफल तान कर खड़े हो गए।
-कर्मचारी ने जैसे ही कमरा खुलवाया तीनों हथियारबंद भीतर घुस गए और चारों युवकों को होटल से बाहर लाकर नीचे खड़ी गाड़ी में बिठा कर साथ ले गए।
-जाते समय हथियारबंद लोग सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए। पूछने पर कहा कि 2 दिन बाद वापस कर देंगे।
-पुलिस भी अब होटल में ठहरे युवकों को संदिग्ध मान रही है। इस संबंध में पुलिस उस युवक की तलाश में जुट गई है जो युवकों को लेकर आया था।
-इस मामले में पुलिस ने ज्यादा जानकारी होने से इनकार किया। लेकिन सारा मामला जानने के लिए छानबीन शुरू कर दी है।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटो...