×

Up board Result 2023: कन्नौज में हाई स्कूल में देवराज व केशव, इंटर में अर्पिता व प्रियांशी ने किया विद्यालय टॉप

Up board Result 2023: माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। कन्नौज जिले की करें तो यहां हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम आते ही गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यार्थियों ने अपने-अपने परीक्षा परिणाम देखे।

Pankaj Srivastava
Published on: 26 April 2023 2:46 AM IST
Up board Result 2023: कन्नौज में हाई स्कूल में देवराज व केशव, इंटर में अर्पिता व प्रियांशी ने किया विद्यालय टॉप
X
हाई स्कूल में देवराज व केशव इंटरमीडिएट में अर्पिता व प्रियांशी ने किया विद्यालय टॉप: Photo- Newstrack

Up board Result 2023: माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं। इनमें जहां सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने हाईस्कूल में यूपी टॉप किया वहीं बुंदेलखंड के महोबा जनपद के शुभ छापरा ने इंटरमीडिएट में प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया। मेधावियों का जलवा इन शहरों में ही नहीं दिखा। प्रदेश के कई अन्य छोटे जनपदों के बच्चों ने भी परीक्षा में बड़े अंक हासिल किए हैं।

बात अगर कन्नौज जिले की करें तो यहां हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम आते ही गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यार्थियों ने अपने-अपने परीक्षा परिणाम देखे। हसेरन क्षेत्र में हाईस्कूल परीक्षा मे प्रथम स्थान हासिल करने वाले श्री सत्य देव आनंद महिला विद्यापीठ के विद्यालय टॉपर कस्बा हसेरन निवासी देवराज अग्निहोत्री पुत्र शैलेंद्र कुमार अग्निहोत्री ने 600 में 560 अंक सहित 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित हसेरन क्षेत्र में कीर्तिमान हासिल किया।

बनवारी लाल महाविद्यालय के हाईस्कूल परीक्षा मे केशव मिश्रा पुत्र श्याम शंकर मिश्रा ने 600 में 558 अंक प्राप्त कर मान बढ़ाया। श्री सत्यदेव आनंद महिला विद्यापीठ इंटर की छात्रा अर्पिता शर्मा पुत्री राजेश शर्मा कस्बा हसेरन निवासी 500 में 460 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। आरडीजेडी इंटर कॉलेज इमलिया की छात्रा हसेरन निवासी प्रियांशी पुत्री प्रमोद कुमार ने इंटर में 500 में 440 अंक प्राप्त कर विद्यालय सहित हसेरन में प्रथम स्थान प्राप्त कर घर परिवार के लोगों का मान बढ़ाया।

परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले हाई स्कूल में देवराज अग्निहोत्री तो वहीं इंटर में अर्पिता शर्मा ने बाजी मारी। परीक्षा परिणाम आते ही विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। अध्यापकों ने अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मुंह मीठा कराया। विद्यालय के अध्यापक ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। अच्छे अंक प्राप्त करने पर कस्बा हसेरन सहित क्षेत्र मे अपनी नींव की बुनियाद रखी। अर्पिता शर्मा ने इंटर पास के बाद डॉक्टरी लाइन में जाने की बात कही।

जिले के टॉपर्स-

कन्नौज जिले के तिर्वा कस्बे के मोहल्ला दुर्गा नगर रहने वाले पीयूष तोमर पुत्र अरविंद कुमार सिंह ने इंटर में प्रदेश में चैथा रैंक लॉकर जिले का मान बढ़ाया है। पीयूष के पिता अरविंद कुमार सिंह पेसे से एक प्राइवेट इंटर कॉलेज में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं। पीयूष की माता अर्चना सिंह एक घरेलू महिला हैं।

पीयूष का कहना है कि वह आईआईटी करना चाहता है और उसने करीब 7 से 8 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की है। पीयूष अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के गुरुजनों को देते हुए कहता है कि कभी भी मेरे माता पिता ने मेरी पढ़ाई में आर्थिक तंगी को आड़े नहीं आने दिया। स्कूल के सभी गुरुओं ने समय-समय पर मार्गदर्शन के साथ उनका पूरा उत्साहवर्धन किया। जहां आज का युवा सोशल मीडिया पर अपना समय बिताता है तो ऐसे में पीयूष ने बताया कि वह सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर कभी एक्टिव नहीं रहा और उनके बराबर दूरी बनाकर रखी, मोबाइल का भी यूज उसने सिर्फ अपनी पढ़ाई के लिए किया।

महानगरों में नहीं निकल सके टॉपर्स

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में जहां टॉपर्स यूपी के अलग-अलग जनपदों से निकले दिखाई दिए वहीं बड़े शहरों को कोई विद्यार्थी यूपी टॉप 10 में जगह नहीं प्राप्त कर सका। लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा का कोई विद्यार्थी टॉप में जगह हासिल नहीं कर सका।

ऐसे देखें रिजल्ट

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2023 जारी होने के बाद छात्रों को यूपी बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज करना होगा। उपरोक्त विवरण प्राप्त करने के लिए छात्रों को यूपीएमएसपी प्रवेश पत्र की जांच करने की आवश्यकता होगी। यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक और 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की गईं थीं।



Pankaj Srivastava

Pankaj Srivastava

Next Story