×

जेटली ने किया क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन, सचिन-जहीर देंगे ट्रेनिंग

Rishi
Published on: 22 May 2016 1:37 AM IST
जेटली ने किया क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन, सचिन-जहीर देंगे ट्रेनिंग
X

कानपुरः वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को यहां गौर हरि सिंघानिया क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया। उन्होंने इस मौके पर आईपीएल चेयरमैन और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला की जमकर तारीफ की। जेटली ने कहा कि कानपुर में आईपीएल का मैच होना राजीव की मेहनत का नतीजा है। इस मौके पर गुजरात लायंस के कैप्टन सुरेश रैना भी मौजूद थे।

जेटली ने क्या कहा?

-क्रिकेट एकेडमी खेल को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगी।

-एकेडमी से प्रतिभाओं को तराशने का सुनहरा मौका।

-राजीव शुक्ला ने यूपी में बड़ा आयोजन कराया, आगे भी मैच होते रहेंगे।

क्यों खास है एकेडमी?

-गौर हरि सिंघानिया एकेडमी थ्री-स्टार है।

-यहां 160 प्लेयर्स को ट्रेनिंग दी जा सकेगी।

-देश में अपनी तरह की पहली एकेडमी है।

-दूसरे स्टेट के एसोसिएशन भी खिलाड़ी भेज सकेंगे।

-सचिन, जहीर और हीथ स्ट्रीक यहां ट्रेनिंग देने आएंगे।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story