×

OP Rajbhar के 'पीला गमछा' वाले बयान पर पार्टी की सफाई ! कहा- गरीबों को थाने जाने का साहस दे रहे

OP Rajbhar Statement: ओमप्रकाश राजभर ने कहा था, 'दरोगा जी के पास पावर नहीं है कि मंत्री जी को फोन करें और पूछें कि भेजा है या नहीं। एसपी को भी पावर नहीं है।'

aman
Written By aman
Published on: 8 March 2024 3:59 PM IST (Updated on: 8 March 2024 4:05 PM IST)
OP Rajbhar Statement, Newstrack Hindi News, arun rajbhar Statement
X

अरुन राजभर और ओमप्रकाश राजभर (Social Media)

UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ लेते ही सुर बदले-बदले से हैं। मंत्री जी ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान 'टिप्स' दिए। उन्होंने कहा, 'अगर पुलिस दौड़ाए तो नेता बन जाओ। पुलिस खुद तुम्हें सलामी देगी।'

'पीले गमछे के साथ थाने पर जाओ...'

ओमप्रकाश राजभर इतने पर ही नहीं रुके। पार्टी वर्कर से कहा, 'मैं कहता हूं किसी थाने पर जाओ। वहां जाने के बाद थोड़ी सी भी दिक्कत हो तो सफेद गमछा मत लगाओ। 20-25 रुपए का एक पीला गमछा बाजार से खरीदो और उस गमछे के साथ आप थाने पर जाओ। देखना दरोगा जी को आपकी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर नजर आएंगे। यह है पावर। जाकर बता देना कि मंत्री जी ने भेजा है।' ओपी राजभर ने ये बातें मऊ के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में कही।

राजभर- SP को भी पावर नहीं है, कि मंत्री से पूछे

उन्होंने कहा, 'दरोगा जी के पास पावर नहीं है कि मंत्री जी को फोन करें और पूछें कि भेजा है या नहीं. एसपी को भी पावर नहीं है. डीएम को भी पावर नहीं है. आज जिस मुकाम पर हम खड़े हैं, पुलिस महानिदेशक को भी पावर नहीं है कि वह हमसे पूछे कि आपने भेजा है या नहीं भेजा है.'

'गरीबों को थाने जाने का साहस दे रहे राजभर'

राजभर के इस बयान पर कानाफूसी शुरू हुई। सियासी गलियारों में भी चर्चा तेज हुई। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की तरफ से शुक्रवार (08 मार्च) को इस बयान पर प्रतिक्रिया आई। ओपी राजभर के बयान का पार्टी प्रवक्ता अरुन राजभर (Arun Rajbhar) ने बचाव किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अरुन राजभर ने लिखा, 'पीला गमछा लगाकार थाने, तहसील, ब्लॉक, एसपी ऑफिस, डीएम ऑफिस जाने में गलत क्या है? आज भी बहुत से गरीब कमजोर वंचित, पिछड़े, शोषित वर्ग के लोग हैं जो थाने जाने से डरते हैं। उन्होंने कहा, गरीबों के अंदर ओपी राजभर पिछड़े, दलित, वंचित, शोषित वर्ग के अंदर साहस भर रहे हैं, जो अपनी समस्या लेकर थाने पर नहीं जा पाता है उसको थाने पर जाने का साहस दे रहे हैं।'

'मुख्यमंत्री बैठकर मुझे शपथ दिला रहे थे'

ओम प्रकाश राजभर का ये बयान बलिया कार्यक्रम के दौरान आया था। मंच से जनता के बीच उनकी कही बातें वायरल हो गई। उन्होंने ये भी कहा था, 'इस देश में सबसे बड़ी पावर कहां है? जवाब में कहा, प्रधानमंत्री जी और गृह मंत्री जी के यहां। ओपी राजभर संबोधन के दौरान खुद को जनता से कनेक्ट करते हुए बोले, यूपी में सबसे बड़ी पावर कहां है? मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के यहां। कल आपने देखा होगा कि, मुख्यमंत्री जी बैठ कर ओमप्रकाश राजभर को शपथ दिला रहे थे।'



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story