TRENDING TAGS :
समाजवादी कलह पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- बेटा जब बाप का नहीं हुआ तो देश के क्या होगा
मुजफ्फरनगर विवादों में प्रशासन के ऊपर यादव परिवार ने दबाव डाला तो अखिलेश सरकार ने सजा के बजाए दोषियों को बरी कर दिया। जब मुजफ्फरनगर जल रहा था तब अखिलेश यादव ने कुछ नहीं किया और आज परिवार जला तो अखिलेश ने दिन-रात एक कर दिया।
बहराइच/श्रावस्ती: मुजफ्फरनगर दंगों पर प्रशासन के ऊपर यादव परिवार ने दबाव डाला तो अखिलेश सरकार ने सजा के बजाए दोषियों को बरी कर दिया। जब मुजफ्फरनगर जल रहा था तब अखिलेश यादव ने कुछ नहीं किया और आज परिवार जला तो दिन-रात एक कर दिया। यह बातें शनिवार (31 दिसंबर) को यूपी के श्रावस्ती जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहीं।
यह भी पढ़ें ... बेटे के लिए कठोर हुए मुलायम, सीएम अखिलेश और रामगोपाल को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला
जब बेटा, पिता का नहीं हुआ तो देश के क्या होगा
-समाजवादी पार्टी में चल रहे गृहयुद्ध पर ओवैसी ने जमकर हमला किया।
-ओवैसी ने कहा कि जब बेटा (अखिलेश) पिता (मुलायम सिंह) का नहीं हुआ तो देश के क्या होगा।
-ओवैसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश में सरकारी नहीं, बल्कि एक नाटक कंपनी चला रही है।
यह भी पढ़ें ... अब अंगूठा बनेगा आपका बैंक , जानिए PM मोदी के BHIM एप से जुड़े हर सवाल का जवाब
पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
-ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा।
-उन्होंने कहा कि मोदी कहते है कि अंगूठे का इस्तेमाल करो।
-हम जाहिल नहीं है जो अंगूठे का इस्तेमाल करेंगे।
-ओवैसी ने मंच से जनता से पूछा कि मोदी का ब्लैक मनी कहां है।
-नोटबंदी से हर तबका परेशान है।
-नोटबंदी के बाद से अब तक 8 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं।
-पीएम मोदी ने गरीबों को मदद करने के बजाए उन्हें और गरीब कर दिया।