×

ओवैसी का लखनऊ दौरा आज, निशाने पर होगी सभी राजनीतिक पार्टियां

aman
By aman
Published on: 12 Aug 2016 8:04 PM IST
ओवैसी का लखनऊ दौरा आज, निशाने पर होगी सभी राजनीतिक पार्टियां
X

लखनऊ : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज लखनऊ आ रहे हैं। ओवैसी चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से सीधे वीवीआईपी गेस्ट हाउस जाएंगे। ये जानकारी एआईएमआईएम से जुड़े एक सूत्र ने दी है।

सूत्र ने बताया कि ओवैसी तय कार्यक्रम के अनुसार गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे वो गेस्ट हाउस से साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर पहुचेंगे। वहां वो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

अनुमान लगाया जा रहा है कि अपने संबोधन में ओवैसी सूबे की कानून-व्यवस्था समेत अन्य तमाम मुद्दों पर राजनीतिक पार्टियों को घेरने का प्रयास करेंगे। आश्चर्य की बात नहीं होगी यदि इस दौरान वे कोई विवादास्पद बयान जारी करें।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story