×

आसाराम के गुर्गे ने पीड़िता के पिता को परिवार समेत खत्म करने की दी धमकी

Admin
Published on: 19 March 2016 10:27 PM IST
आसाराम के गुर्गे ने पीड़िता के पिता को परिवार समेत खत्म करने की दी धमकी
X

शाहजहांपुर: नाबालिग के साथ यौन-शोषण मामले में आसाराम के गुर्गों ने विक्टिम के पिता को फोन पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी है। गुर्गो ने धमकी देकर कहा है कि विक्टिम का पिता केस वापस ले, वरना पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। धमकी मिलने के बाद से पूरा परिवार बेहद सदमे में है।

आसाराम के गुर्गे कुछ भी करने को तैयार

-आसाराम नाबालिग के साथ यौन-उत्पीडन मामले में जेल में बंद हैं।

-विक्टिम के पिता का कहना है कि रिहाई के लिए आसाराम के गुर्गे कुछ भी करने को तैयार हैं।

-दो दिन पहले ही अहमदाबाद में आसाराम का गुर्गा कार्तिक पकड़ा गया है।

-कार्तिक ने 3 गवाहों की हत्या की बात कुबूल की है।

यौन उत्पीड़न का मुकदमा वापस लें

-शनिवार को विक्टिम के पिता को फोन पर आसाराम के गुर्गे ने धमकी दी।

-धमकी में कहा है की वो अपनी नाबालिग बेटी के यौन उत्पीड़न का केस वापस ले ले।

-वरना उनके पूरे परिवार की हत्या कर दिया जाएगा।

आसाराम को सजा दिलवा कर रहेंगे

-विक्टिम के पिता का कहना है कि उन्हें और उनके परिवार को अपनी जान की परवाह नहीं है।

-वो अपनी आखिरी सांस तक आसाराम को सजा दिलवाने के लिए लड़ते रहेंगे।

-उनका कहना है कि उनका परिवार घर में ही नजरबंद है।

-विक्टिम का परिवार जेल जैसे हालात काट रहा है।

क्या कहना है पुलिस का

-एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि विक्टिम के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।

-जांच शुरू कर दी गई है।

-पुलिस का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी।



Admin

Admin

Next Story