×

Ambedkar Nagar News: सीएमओ कार्यालय गेट पर आशा संगिनियों ने लगाया ताला, मचा हड़कंप

Ambedkar Nagar News: आशा बहुओं ने सीएमओ आफिस का गेट बंद कर ताला जड़ दिया और प्रदर्शन करने लगी, आफिस के मेन गेट का ताला बंद होने की सूचना पर हड़कंप मच गया

Anant kushwaha
Published on: 25 Nov 2022 8:13 PM IST
Ambedkar Nagar News Asha worker locked the CMO office gate
X

Ambedkar Nagar News Asha worker locked the CMO office gate (Social Media)

Ambedkar Nagar News: अबेडकरनगर में मानदेय भुगतान न होने से नाराज आशा बहुओं ने सीएमओ आफिस का गेट बंद कर ताला जड़ दिया और प्रदर्शन करने लगी, आफिस के मेन गेट का ताला बंद होने की सूचना पर हड़कंप मच गया, मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई, इतना ही नहीं सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने भी आशा बहुओं को हड़काया और कहा कि जल्दी सब खत्म करो नहीं तो सबके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर किया जायेगा। पिछले दो महीने में चौथी बार आशा बहुओं ने प्रदर्शन किया, पिछले दिनों हुए प्रदर्शन में जिला अधिकारी भी पहुंचे थे। उस समय तय हुआ था कि दो दिनों में भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन आशा बहुओं का आरोप है कि आश्वासन के बाद भी भुगतान नहीं किया गया।

आरोप है कि ग्रामीण क्षेत्र की आशा बहुओं का अप्रैल से, शहरी क्षेत्रों की आशा बहुओं का अगस्त माह से प्रतिमाह मिलने वाला मानदेय तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग पर मिलने वाली राशि बीते 1 साल से नहीं मिली है।

आशा बहुओं का आरोप है कि कोई न कोई बहाना बना कर हम लोगों का मानदेय नहीं दिया जा रहा, हो सकता है कि हम लोगों के मानदेय का पैसा जिम्मेदार लोग खा गए हों।

सीएमओ का कहना है अगस्त तक का भुगतान कर दिया गया है, कुछ तकनीकी समस्याओं के कारण भुगतान होने में दिक्कत हुई थी, जो बकाया है वो भी जल्द ही कर दिया जाएगा।

इन सभी आशा व आशा संगिनियों को बता दिया गया है कि जिनके खाते में पैसा नहीं पहुंचा है 15 दिन के अन्दर अपने आधार की फीडिंग अपने सीएचसी पर करा लें ताकि उनका बचा हुआ भुगतान उनके खाते में पहुंच जाए।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story