TRENDING TAGS :
आशीष शेलार अस्पताल में रणजीत सावरकर से मिले
मुंबई, 4 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने आज विनायक दामोदर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर से अस्पताल में जाकर मुलाकात की। ज्ञात हो कि हिंदुत्व के विचारक सावरकर के पोते रंजीत सावरकर उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद शुक्रवार देर रात माहिम के रहेजा फोर्टिस अस्पताल में में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक 55 वर्षीय रणजीत सावरकर अपने दादा पर विवाद के बाद से काफी तनाव तनाव में थे।
भाजपा नेता आशीष शेलार ने मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल द्वारा जारी बुकलेट की भर्त्सना की। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस बुकलेट को निषिद्ध करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि यह पुस्तिका दिवंगत हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर को बेमतलब बदनाम करने की साजिश है। वीर सावरकर के योगदान को इस प्रकार झूठे आरोपों और दुष्प्रचार से भुलाया नहीं जा सकता। आशीष शेलार ने कहा कि यह मराठी अस्मिता का सवाल है। कांग्रेस पार्टी अपने खोये हुए वजूद को पाने के फेर में अंधी हो चुकी है। हम उन्हें इस प्रकार मराठी अस्मिता से कतई खेलने नहीं देंगे।
[video width="640" height="640" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/01/WhatsApp-Video-2020-01-04-at-8.43.38-PM.mp4"][/video]
आशीष शेलार ने कहा कि यदि शिवसेना के लिए महाराष्ट्र की अस्मिता सर्वोपरि है तो उन्हें इस सन्दर्भ में तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। मराठा गौरव सिर्फ हमारी बातों में ही नहीं, बल्कि हमारे कार्यों में भी दिखना चाहिए।
"वीर सावरकर कितने वीर" नामक इस पुस्तक का वितरण गुरूवार को कांग्रेस सेवादल के दस दिवसीय शिविर में भोपाल में किया गया था। इस सन्दर्भ में कांग्रेस सेवादल प्रमुख लालजी देसाई ने कहा है यह पुस्तिका सबूतों के आधार पर लिखी गई है।
आशीष शेलार ने कहा यह जो कुछ भी दुष्प्रचार वीर सावरकर के खिलाफ चल रहा है हम उसकी ह्रदय से निंदा करते हैं। हम अपने पूर्वजों और स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ इस प्रकार आरोपों को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते और हम इसकी भर्त्सना करते हैं।