×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

गर्भवती महिलाओं को 100 दिन के भीतर दी जाएं सहायता राशि: डॉ. राजेश

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के जॉइन्ट सेक्रेटरी डॉक्टर राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि 100 दिन के भीतर ही दे दी जाये ताकि महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पूरा पोषण मिल सके।

Aditya Mishra
Published on: 30 Dec 2018 3:49 PM IST
गर्भवती महिलाओं को 100 दिन के भीतर दी जाएं सहायता राशि: डॉ. राजेश
X

लखनऊ: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के जॉइन्ट सेक्रेटरी डॉक्टर राजेश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि 100 दिन के भीतर ही दे दी जाये ताकि महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पूरा पोषण मिल सके।

उन्‍होंने इसका अभी तक वितरण न करने वाले अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिये। आपको बता दें अभी लक्ष्‍य का करीब आधा यानी 54.20 प्रतिशत को इस योजना का लाभ मिल सका है। डॉ. राजेश शनिवार को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।

डॉ राजेश ने कहा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की पहली किस्‍त 100 दिनों, दूसरी किस्‍त 15 दिनों और तीसरी किस्‍त अगले 15 दिनों में उसके खाते में भेज दी जाये। बैठक के दौरान उन्हें सिफप्सा के अधिशासी निदेशक पंकज कुमार ने आश्वस्त किया कि 15 जनवरी तक सभी एएनएम को टैबलेट वितरित कर दिए जायेंगे।

ये भी पढ़ें...यहां प्रसव से 15 दिन पहले घर छोड़ने को मजबूर हैं गर्भवती महिलाएं, ये है वजह

बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार में अंडर सेक्रेटरी वीसी चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को धरातल पर उतारने में उत्तर प्रदेश ने तरक्की की है, हालांकि इसमें सुधार की काफी गुंजाईश है। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया कि यूपी में अब तक 25 लाख 72 हजार 331 आवेदन आए हैं।

इसमें 20 लाख 14 हजार 806 आवेदनों पर धन वितरित किया जा चुका है। प्रदेश में आवेदकों के बीच 315 करोड़ 93 लाख रुपए वितरित किये जा चुके हैं। 11 लाख 55 हजार 865 लाभर्थियों का पंजीकरण किया गया है,जो कि लक्ष्य के मुकाबले 67.74 प्रतिशत है। वहीं 9 लाख 25 हजार 571 लाभर्थियों के बीच सहायता राशि वितरित की जा चुकी है, यह लक्ष्य के मुकाबले 54.20 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें...मोदी बोले- हर महीने की 9 तारीख को होगी गर्भवती महिलाओं की फ्री जांच

वीसी चौधरी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का शुरू से अब तक का ग्राफ दिखाते हुए बताया कि यूपी ने कुछ महीनों में काफी तरक्की की है। यह ग्राफ और बढ़ना चाहिए। देश में कुल लक्ष्य का 30 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश के पास है। ऐसे में हमें और गंभीर होना होगा। वहीं सिफप्सा के अधिशासी निदेशक पंकज कुमार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में सराहनीय प्रदर्शन नहीं करने वाले जनपद के अधिकारियों से सवाल-जवाब भी किया। इसमें जौनपुर, लखीमपुर, सिद्धार्थनगर, सहारनपुर, कासगंज, मैनपुरी, नोएडा, मथुरा, बिजनौर, सीतापुर और प्रयागराज प्रमुख हैं।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के नोडल अधिकारी राजेश बानगियां, पोषण अभियान के कार्यकारी निदेशक, भारत सरकार आदित्य चोपड़ा, अपर अधिशासी निदेशक नीरज शुक्ला समेत प्रदेश के सभी 75 जनपदों के एसीएमओ और हर जिले के दो मेडिकल ऑफिसर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...गर्भवती महिलाओं को दिल के दौरे का अधिक खतरा



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story