TRENDING TAGS :
अटल अस्थि विसर्जन के दौरान हादसा, मंत्रियों- अधिकारियों से भरी नाव पलटी
बस्ती: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जिले की कुवानो नदी में विसर्जन के लिए जा रहे मंत्रियों और अधिकारियों से भरी नाव अचानक पलट गई। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन इसे एक बड़ी चूक माना जा रहा है।
माननीयों से भरी थी नाव
अटल अस्थि विसर्जन के दौरान शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। विसर्जन के दौरान कुवानो नदी में नाव पलट गई। नाव में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ एसपी बस्ती दिलीप कुमार भी सवार थे।
नाव में राज्य मंत्री सुरेश पासी, सांसद हरीश द्विेदी, रमापति राम त्रिपाठी, विधायक दयाराम चौधरी, अजय सिंह, रवि सोनकर, संजय प्रताप जायसवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अजय सिंह गौतम, पुष्कर मिश्र सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता सवार थे। सभी लोगों को डूबने से बचाया गया।
एसपी बस्ती दिलीप कुमार को उनके सीओ सदर आलोक सिंह ने बचाया।
[playlist type="video" ids="262559"]