TRENDING TAGS :
हत्या की साज़िश के मुकद्दमे में अतीक अहमद दोषमुक्त, पढ़ें हाईकोर्ट की ये खबरें
प्रयागराज: 15 दिसम्बर,15 वर्ष पूर्व खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में फ्लाईओवर पर सिविल लाइन्स स्थित परफेक्शन हाउस के मालिक जसवीर सिंह उर्फ नीटू सरदार की हत्या में आरोपी बनाए गए सभी अभियुक्तों अतीक अहमद,अहमद फहीम उर्फ ज़ैद, मो0ज़ाकिर, मो0कैफ उर्फ कैफ़ी,नरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू सरदार,को साक्ष्य के अभाव एवम अभियोजन द्वारा दोष साबित करने में असफल होने पर सभी आरोपियों को विशेष जज एमपी एम ए ले जज पवन कुमार तिवारी ने दोष मुक्त कर दिया है।
उक्त प्रकरण में शेरू उर्फ सिराज की मृत्य हो जाने पर उसके विरुद्ध वाद समाप्त कर दिया गया एवम पूर्व विधायक खालिद अज़ीम उर्फ अशरफ के फरार होने के कारण उनकी पत्रावली पृथक कर दी गई है।
ये भी पढ़ें— राफेल डील: फैसले में तथ्यात्मक सुधार के लिए सरकार ने SC में दाखिल की याचिका
23 मई 2003 को मीरा पुर निवासी सिकंदर सिंह नुरुल्ला खुल्दाबाद थाने में तहरीर दी कि उसके पुत्र ने 9:20 बजे रात फोन कर बताया कि उसे मिलान होटल वाले सरदार जोगेन्दर सिंह ने गोली मरवा दिया है उसके बाद वो घटना स्थल पर अपने भाई व बड़े पुत्र के साथ पहुंचा तथा नीटू को लेकर मोती लाल नेहरू अस्पताल गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।विवेचना में अहमद फहीम @ज़ैद,मो0ज़ाकिर,मो0कैफ @कैफ़ी,शेरू@सिराज,नरेंद्र सिंह@पप्पू सरदार,अतीक अहमद,खालिद अज़ीम@अशरफ को आरोपी बनाया गया,जिसमे खालिद अज़ीम व अतीक अहमद को हत्या के षड्यंत्र का आरोपी बनाया गया।
वाड़ी के बयान में आया कि 2-3 माह पहले जुलूस में अतीक अहमद ने मुझसे कहा था कि तुम्हारा लड़का जोगेन्दर सिंह से बहुत बदतमीज़ी करता है उसे समझा लो नही तो मारा जाएगा।उक्त प्रकरण में आरोप पत्र लगने के बाद 16 दिसम्बर 2006 को मुकद्दमा सेशन सुपुर्द हुआ और आरोप विचरित होने के बाद आरोपीयों ने गवाही की मांग की।अभियोजन ने 12 गवाह पेश किए लेकिन एक भी गवाह घटनाओ में आरोपियों की भूमिका साबित करने में असमर्थ रहे।
ये भी पढ़ें— उपेंद्र कुशवाहा से मिले कांग्रेस नेता अहमद पटेल, अटकलें तेज
सभी आरोपियों की तरफ से अधिवक्ता खान सौलत हनीफ,खान फरहत हनीफ,राधे श्याम पाण्डे, निसार अहमद ने मुकद्दमे में अपना पक्ष रखा। अतीक अहमद व अन्य के खिलाफ दूसरे अन्य मुकद्दमों में सुनवाई टल गई जबकि राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को डराने के मामले में सफाई साक्ष्य के लिए 10 जनवरी 2019 की तारीख लगाई गई।
यूपी बार कौंसिल चुनाव: शिव किशोर, इमरान माबूद, हरिशंकर व अजय शुक्ल भी निर्वाचित
यूपी बार कौंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव में इलाहाबाद के अजय यादव के बाद बुलंदशहर के शिव किशोर गौर, प्रयागराज के इमरान माबूद खां, वाराणसी के हरिशंकर सिंह और लखीमपुर खीरी के अजय कुमार शुक्ल निर्धारित कोटे के 4683 वोट पाकर निर्वाचित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें— सपा ने अमित शाह के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए सौंपा ज्ञापन, जानिए पूरा मामला
एलिमिनेशन राउंड में शनिवार तक की मतगणना में इलाहाबाद के पांचूराम मौर्य (4626 वोट) छठवें, बरेली के श्रीश कुमार मेहरोत्रा (4453.32वोट) सातवें, इलाहाबाद के अमरेंद्र नाथ सिंह (4410.44 वोट) आठवें, मेरठ के रोहिताश्व कुमार अग्रवाल (4395.42 वोट) नौंवें, कानपुर के योगेंद्र स्वरूप (4294 वोट) 10वें, आगरा की दरवेश सिंह (4210.24 वोट) 11वें, वाराणसी के श्रीनाथ त्रिपाठी (4133.70 वोट) 12वें, लखनऊ के जानकी शरण पांडेय (3756.72 वोट) 13वें, इलाहाबाद के देवेंद्र मिश्र नगरहा (3724 वोट) 14वें, लखनऊ के प्रदीप कुमार सिंह (3668.70 वोट) 15वें, इलाहाबाद के बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव (3649.72 वोट) 16वें, बिजनौर के बलवंत सिंह (3635.72 वोट) 17वें, लखनऊ के अब्दुल रज्जाक खां (3469.94 वोट) 18वें, इलाहाबाद के राकेश पाठक (3465.26 वोट) 19वें, लखनऊ के अखिलेश अवस्थी (3458 वोट) 20वें, वहीं के परेश मिश्र (3455 वोट) 21वें व जय नारायण पांडेय (3319.52 वोट) 22वें, कानपुर के अंकज मिश्र (3258 वोट) 23वें, गोरखपुर के मधुसूदन त्रिपाठी (3237.26 वोट) 24वें, लखनऊ के प्रशांत सिंह अटल (3213 वोट) 25वें, गोंडा के अजय शंकर श्रीवास्तव (3161.72 वोट) 26वें और मऊ के अरबिंद तिवारी (3091.96 वोट) 27वें स्थान पर चल रहे हैं।