TRENDING TAGS :
पूर्व सांसद अतीक अहमद ने नैनी से देवरिया जेल भेजे जाने पर HC में लगाई गुहार
पूर्व सांसद और माफिया टर्न पाॅलिटिशियन अतीक अहमद की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। जिसमें अतीक अहमद को नैनी जेल इलाहाबाद से जिला कारागार देवरिया भेजे जाने पर कोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की गई है।
इलाहाबाद: पूर्व सांसद और माफिया टर्न पाॅलिटिशियन अतीक अहमद की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। जिसमें अतीक अहमद को नैनी जेल इलाहाबाद से जिला कारागार देवरिया भेजे जाने पर कोर्ट से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की गई है। अतीक की तरफ से वकील सतीश त्रिवेदी ने चीफ जस्टिस डी.बी. भोसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंडपीठ के समक्ष सोमवार (03 अप्रैल) को कहा कि अतीक को कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर प्रदेश सरकार देवरिया जेल भेज रही है।
यह भी पढ़ें ... अब बाहुबली अतीक अहमद की बदली गई जेल, 8 अन्य कैदियों का भी जेल ट्रांसफर
जबकि 4 अप्रैल 2017 को इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में उनकी एक आपराधिक केस में गवाही है। वकील ने अदालत से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। कोर्ट ने कहा कि उसने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है कि अतीक को किस जेल में रखा जाए।
यह प्रशासन के विवेक पर है कि प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर वह किसी भी कैदी को कहां रखे। कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगी। इस बीच सरकारी वकील को कहा है कि वह प्रशासन से रिपोर्ट प्राप्त करे कि क्या कोई ऐसी रिपोर्ट है जिसके आधार पर अतीक को नैनी जेल से देवरिया जेल भेजा जा रहा है।